

RGAन्यूज़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट कांग्रेस की नीति खुद की सरकारों व संगठन को लेकर नाखुश हैं और पार्टी की ओर से जहां उन्हें भेजा जा रहा है वहां जाकर वह महज ड्यूटी बजा रहे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट कांग्रेस की नीति को लेकर नाखुश हैं।
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट कांग्रेस की नीति, खुद की सरकारों व संगठन को लेकर नाखुश हैं और पार्टी की ओर से जहां उन्हें भेजा जा रहा है, वहां जाकर वह महज ड्यूटी बजा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए कौशिक ने कहा कि पायलट यह भी जानते हैं कि कांग्रेस की सामर्थ्य देश चलाने की नहीं है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर ज्ञान बांटने से पहले पायलट राजस्थान में वैट कम करने के लिए पहल कर सकते हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है, जो देश में सर्वाधिक है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में वैट सबसे कम है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आए उछाल से यह अंतर आया है।
कौशिक ने कहा कि कोरोना के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ा है और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा। इससे व्यवसाय और रोजगार पर असर पड़ा है। सरकारों ने स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चलाई और जनता को राहत देने के लिए हर तरह से मदद की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और भाजपा सरकार व संगठन व्यक्तियों के जीवन को बचाने में लगी रही और अभी भी तीसरी लहर से बचाव के लिए जुटी है, लेकिन कांग्रेस आपदा को अवसर के रूप में देख रही है लेकिन उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।