चंडीगढ़ पुलिस ने सात मामलों में वांटेड दबोचा, दो देसी कट्टे, चार कारतूस और दो चाकू बरामद

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़

मलों में वांटेड था। आरोपित से हथियार भी बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान मुल्लांपुर निवासी शिवचरन उर्फ सिब्बी के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपित को सेक्टर-23 में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़। यूटी पुलिस ने एक वाटेंड को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक नहीं बल्कि सात अपराधिक मामले में वाटेंड था। सेक्टर-23 में नाकाबंदी के दौरान पुलिस आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास दो देसी कट्टे, चार कारतूस और दो चाकू की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुल्लांपुर निवासी शिवचरन उर्फ सिब्बी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को जिला अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया।

सेक्टर-17 थाना प्रभारी राम रतन शर्मा के सुपरविजन में पुलिस टीम नाकांबदी कर एरिया में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-23 में नाकाबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपित ने एक बार पुलिसकर्मियों को दूर से देखकर भागने की कोशिश भी किया था।

लॉरेंस गैंग पर चलाई थी गोली, चाकू मारने पर 

पुलिस का दावा है कि साल 2014 में सेक्टर-27 के अंदर आरोपित शिवचरन ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग पर गोलिायां भी चलाई थी। इसके अलावा उसने सेक्टर-56 में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया था। सेक्टर-36 थाना पुलिस आरोपित को तलाश रही थी। सेक्टर-31 थाना पुलिस आरोपित को भगोड़ा घोषित भी करवा चुकी है। आरोपित के पिता गवर्नमेंट जॉब से रिटायर्ड है। वह अपनी सर्विस के दौरान सेक्टर-27 स्थित अलॉट सरकारी मकान में रह चुक

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले दंपती को दबोचा था

पंजाब, हरियाणा में सक्रिय गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला चंडीगढ़ के दंपती को पुलिस ने बीते सप्ताह गिरफ्तार किया था। दोनों पति पत्नी को हथियार के साथ पुलिस ने गाड़ी समेत दबोचा था। वहीं, अब गिरफ्तार पति-पत्नी से हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाला युवक भी ऑपरेशन सेल के हत्थे चढ़ गया था। मौलीजागरां स्थित निरंकारी भवन के समीप गिरफ्तार आरोपित की पहचान बहलाना स्थित एकता विहार निवासी नवीन के तौर पर हुई है। आरोपित से देसी पिस्टल सहित पांच कारतूस बरामद हुए थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.