![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_07_2021-weather_news_21841329.jpg)
RGAन्यूज़
Jalandhar Weather Forecast जालंधर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है लिहाजा सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहने तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश की संभावना प्रबल है
सोमवार के बाद आने वाले कई दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेग
जालंधर,। Jalandhar Weather Forecast: रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है, लिहाजा सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश की संभावना प्रबल है। ऐसे संकेत मौसम विभाग द्वारा आने वाले 2 दिनों को लेकर दिए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार के बाद आने वाले कई दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा।
बीते सप्ताह सोमवार तथा मंगलवार को बारिश हुई थी। इसके बाद लगातार धूप खिली रहने से उमस के साथ-साथ लोगों ने गर्मी का प्रकोप भी झेला। वहीं शुक्रवार को हुई पॉकेट रेन ने गर्मी और उमस बढ़ा दी। जिसका असर शनिवार को भी रहा। इस कारण 4 दिनों के भीतर 8 डिग्री तक तापमान बढ़ गया। सप्ताह के शुरुआत में अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान सप्ताह के अंत तक 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सोमवार से बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट की संभावना है। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत शर्मा बताते हैं कि सप्ताह के शुरुआत से लेकर कई दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान मानसून भी अपने यौवन पर रहेगा