देहरादून में 550 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, आधुनिक पार्किंग के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

दून के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित करने की कार्य योजना जल्द धरातल पर उतरने जा रही। एमडीडीए और आरएलडीए के अधीन करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे पुनर्विकास के लिए अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया

देहरादून में 550 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्ला

 देहरादून। दून के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित करने की कार्य योजना जल्द धरातल पर उतरने जा रही है। एमडीडीए और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधीन करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे पुनर्विकास के लिए रेलवे बोर्ड, आरएलडीए और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को उच्च स्तरीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर पुनर्विकास कार्यों के रोड मैप की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि तीन महीने बाद रेलवे स्टेशन के जीर्णोंधार का काम शुरू हो जाएगा।

रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ओपी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को दून रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में दून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के रोड मैप को लेकर चर्चा हुई। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि एमडीडीए के साथ मिलकर आरएलडीए तीन से चार महीने के अंदर दून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शुरू कर देगा। योजना के तहत रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का पुनर्निमाण भी होना है। रेलवे स्टेशन के प्रति लोग की भावनाओं को देखते हुए बिल्डिंग इसी माडल पर तैयार करने और रंग में रंगने पर विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा यहां 13 मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी, जिसमें आधुनिक पार्किंग, आवासीय परिसर, फूड आउटलेट, किड्स जोन और शापिंग काम्पलेक्स भी तैयार होना है। इसमें प्रस्तावित लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़ और कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। बैठक में एडीआरएम एनएस सिंह, वरिष्ठ डीईएन एके सिंह, आरएलडीए के महाप्रबंधक बालकराम नेगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिवाल्विंग रेस्टोरेंट से दून घाटी का 360 व्यू

देहरादून रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन पर दो गेट विकसित किए जाएंगे। वहीं एक अत्याधुनिक रिवाल्विंग रेस्टोरेंट भी यहां प्रस्तावित है। यात्री और आगंतुक हाई-राइजिंग टावर के ऊपर रिवाल्विंग रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं। यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवाल्विंग रेस

यात्री सुविधाओं का भी लिया जायजा

शनिवार को दून पहुंची रेलवे अधिकारियों की टीम ने यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने प्लेटफार्म, वेंडिंग जोन समेत आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण कर यात्रियों से सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर कोरोना की रोकथाम को जारी मानकों एवं जांच की समीक्षा भी की। अधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक और निदेशक को यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने और कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन करवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम ने बैठक के बाद हर्रावाला स्टेशन का निरीक्षण भी किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.