16 घंटे की बारिश से ऋषिकेश में उफनाई नदियां, कई जगह जलभराव; कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Rishikesh Weather Update पिछले करीब 16 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के सभी नदी-नालों में भारी उफान आ गया है। हालांकि गंगा घाटी में कम बारिश होने से अभी तक गंगा का जल स्तर सामान्य बना हुआ है

16 घंटे की बारिश से ऋषिकेश में उफनाई नदियां।

 पिछले करीब 16 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के सभी नदी-नालों में भारी उफान आ गया है। हालांकि, गंगा घाटी में कम बारिश होने से अभी तक गंगा का जल स्तर सामान्य बना हुआ है। उधर, श्यामपुर न्याय पंचायत के छिद्दरवाला और गौहरीमाफी क्षेत्र में बहने वाली सौंग नदी में भारी उफान आने से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई जगह भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया। बता दें कि ऋषिकेश में पिछले 12 घंटों में 105.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई हैm

तीर्थनगरी ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में बीते रोज शाम पांच बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। पूरी रात जारी रही बारिश रविवार सुबह नौ बजे कुछ धीमी पड़ी। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है। दून घाटी की ओर अधिक बारिश के चलते यहां से निकलकर गंगा में मिलने वाली लगभग सभी नदियां व बरसाती नालों में पानी आ गया है। देहरादून व टिहरी जनपद की सीमा पर बहने वाली चंद्रभागा नदी में भी उफान आ गया है। यहां चंद्रभागा नदी के तट पर बसी चंद्रभागा, मायाकुंड और चंद्रेश्वर नगर बस्ती में प्रशासन ने अलर्ट कर दिया है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

चंद्रभागा नदी में बायपास मार्ग बस गढ़वाल ट्रक ओनर्स का कार्यालय स्थित है। यहां चंद्रभागा नदी में बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य मालवाहक वाहनों की पार्किंग की जाती है। चंद्रभागा के जलस्तर बढ़ने से यहां पर कई वाहन पानी में फंस गए हैं, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि देर रात नदी में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए अधिकांश वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। वही श्यामपुर क्षेत्र में ग्वेला तथा बंगाला नालों में भी खासा उफान आ गया है।

उधर, गंगा और गंगा की सहायक नदियों की घाटियों में कम बारिश होने से अभी तक गंगा का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के ऋषिकेश कार्यालय के मुताबिक अभी गंगा का जलस्तर 337.80 पर है, जो चेतावनी रेखा 339.50 से करीब दो मीटर नीचे है। वही मुनी की रेती थाना क्षेत्र में ऋषिकेश से बद्रीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग भी अभी तक खुले हैं

 

सौंग वह मोतीचूर नदी में भारी उफान, बाढ़ का खतरा

देर रात देहरादून व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलधार बारिश से सौंग और मोतीचूर सूखी नदी जबरदस्त तूफान पर है। कई जगहों पर सिंचाई विभाग की ओर से हाल ही में कराए गए अस्थाई बाढ़ सुरक्षा कार्य नदी के उफान में बह गए। साहब नगर में नदी की धारा डायवर्जन को बनाई गई मामूली सी मिट्टी की दीवार नदी के उफान को नहीं झेल पाई, जिससे नदी का पूरा रुख साहब नगर गांव की तरफ हो गया है। गांव में इस वक्त बाढ़ का खतरा ब

वहीं, मोतीचूर के पास सूखी नदी में उफान आने से रेल ट्रैक के दूसरी तरफ बसे मोतीचूर गांव का हाईवे से संपर्क कट गया है। दरअसल नया फ्लाईओवर बनने के बाद से इस गांव में आने जाने का सीधा संपर्क मार्ग नहीं है। इस गांव के निवासी सूखी नदी से बने कच्चे रास्ते से होकर हाईवे पर आना-जाना करते हैं। यहां के लिए रेल अंडरपास बनाने का कार्य प्रस्तावित है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। बाढ़ से गांव के करीब 3:30 सौ परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.