वेंडरों की मनमानी, 885 के बदले वसूल रहे 920 रुपये

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मुजफ्फरपुर - एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के नाम पर वेंडरों द्वारा मनमानी की जा रही है। इसका मूल्य 885 रुपये है। वहीं, वेंडरों द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर 920 रुपये वसूले जा रहे हैं। इसे लेकर उपभोक्ताओं में रोष है।

उपभोक्ताओं से होती है झिकझिक

जगदीशपुरी के धीरज कुमार कहते हैं कि वेंडर प्राय: सुबह 11 बजे के बाद ही होम डिलीवरी करने आते हैं। उस समय घर पर पत्नी रहती है। उनसे जो वेंडर मांगते हैं, दे देती हैं। कई बार बकझक भी होती है।

सिकंदरपुर ऑफिसर कॉलोनी की नीलिमा कुमारी के मुताबिक अधिक पैसा मांगने पर आपत्ति करते हैं तो वेंडर कहता है कि आप ही लोगों का सहारा है। एजेंसी से वेतन इतना नहीं मिलता है कि घर चला सकें।

उपभोक्ताओं का कहना है कि 900 रुपये तक वेंडर द्वारा लेने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, यह 20 रुपये और दंड जैसा लगता है।

निधारित राशि देने का है प्रावधान

जिले की सभी गैस एजेंसियों के वेंडर अधिक राशि मांगते हैं। जबकि, प्रावधान निर्धारित राशि ही देने का है। यही नहीं, गोदाम से गैस उठाने पर दस रुपये छूट का भी प्रावधान है। इस मामले में एचपी व भारत की गैस एजेंसियों में अधिक मनमानी होती है। लीकेज सिलेंडरों की हो रही आपूति

इन दिनों तेल कंपनियों को सिलेंडर से गैस लीकेज होने की शिकायतें मिल रही हैं। तेल कंपनियां मोबाइल पर मैसेज भी भेजती हैं कि होम डिलीवरी के दौरान सिलेंडर का लीकेज चेक कराएं। लेकिन, वेंडर को सिर्फ अपनी वसूली की चिंता रहती है। जागरूक उपभोक्ता ही लीकेज चेक कराते हैं। नतीजा यह होता है कि दोनों स्तर पर लापरवाही हादसा का कारण बन जाती है। एसडीओ पूर्वी, डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि गैस एजेंसियों की मनमानी पर उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है। वे शोषण का शिकार होते हैं। लेकिन, शिकायत नहीं करते हैं। लिखित शिकायत होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ जांच कराई जाएगी। आखिर एजेंसियों का वेंडर क्यों अधिक वसूली करता है। बीएसएफसी गैस एजेंसी, प्रभारी रामदेव ने बताया कि किसी भी वेंडर को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि नहीं लेनी है। उपभोक्ता गैस एजेंसी में शिकायत करें। वेंडर से जवाब तलब होगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.