
RGANEWS
पिछले दिनों जलभराव के बाद उबल रहे रेजीडेंसी गार्डन, सिटी हार्ट कॉलोनी और संजय नगर एक बार फिर जलभराव की चपेट मेें आ गए। दोपहर करीब दो बजे घुटने तक अचार फैक्ट्री वाली गली में पानी भरा रहा। इसके अलावा संजय नगर के मुख्य मार्ग पर भी पानी भरा रहा। रेजीडेंसी गार्डन के निवासी गौतम आनंद ने बताया कि जलभराव से जीना दूभर हो गया है। बताया कि करीब एक फीट तक पानी सड़कों और घरों में घुस गया है। दूध वाले, सब्जी वाले कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर रहे। जरूरत का सामान लेने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
डेलापीर स्थित उदयपुर खास से जलभराव खत्म करने को नाला खुलवाया गया, लेकिन वह कवायद नाकाफी रही। पार्षद शशि सक्सेना ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रहे जलभराव की वजह से लोग तमाम जलजनित बीमारी का शिकार होने लगे हैं। डेयरी संचालक जलभराव में ही डेयरी का अपशिष्ट फेंक रहे हैं जो लोगों के घरों मेें घुस रहा है।
एजाजनगर गाैंटिया में भी कमोवेश यही हालात हैं। पार्षद मुशर्रफ अंसारी का आरोप है कि अधिकारी संजयनगर और पॉश कॉलोनियों से जलनिक ासी करा रहे हैं, लेकिन एजाजनगर के घरों में घुसे पानी से प्रभावित हो रहे लोगों की सुध नहीं ले रहे। मिनी बाईपास के अवधधाम कॉलोनी, सुभाषनगर, सिकलापुर, सैलानी, जगतपुर, रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस, शांति विहार, सुरेश शर्मा नगर सैनिक कॉलोनी, वनखंडीनाथ, बिहारीपुर समेत आदि इलाकों में बारिश से जलभराव की स्थिति बनी रही।
कर्मचारी करते हैं मनमानी
संपवेल का संचालन होने के बाद भी जलभराव होने पर लोगों ने संपवेल पर तैनात कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय निवासी राजेश, भगवान स्वरूप आदि ने कहा कि कर्मचारी मैकेनिक का कार्य भी करता है। जो अक्सर संपवेल से गायब रहता है। वहीं, संपवेल पर जुआरियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी मिलीभगत से कर्मचारी संपवेल में प्रयोग होने वाल ईंधन बेच देते हैं।
पीसीएफ गोदाम में जलभराव
मूसलाधार बारिश से डेलापीर स्थित पीसीएफ गोदाम में जलभराव हो गया। बनाए गए भंडारगृह व अन्य आढ़त की दुकानों और गोदाम में पानी भर जाने से खाद्यान्न तक भीग गए। हालांकि, सब्जी मंडी और फलमंडी जलभराव से बचे रहे, लेकिन यहां सड़कें कूड़ा कचरा से पटी रहीं।
दोपहर बाद आई रौनक
कुतुबखाना, श्यामगंज, बड़ा बाजार, आलमगीरी गंज, बांस मंडी समेत अन्य शहर के मुख्य बाजार बारिश के दौरान ठंडे पड़े रहे। दोपहर करीब दो बजे के बाद बारिश थमी तो लोग घरों से बाहर निकले। बहनों ने भी राखी बाजार पहुंचकर भाइयों के लिए मनपसंद राखियां खरीदीं।
जंक्शन की वॉशिंग लाइन और चौपुला
पुल के नीचे भरा पानी, ट्रेनें प्रभावित
सुबह हुई मूसलाधार बारिश का पानी बरेली जंक्शन की वॉशिंग लाइन और चौपुला पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर भर गया। इससे सुबह कासगंज जाने वाली ट्रेनें सिटी स्टेशन पर रोक दी गईं। पानी से ट्रैक डूबने की खबर सुनकर इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने मोटर लगाकर पानी खिंचवाकर ट्रैक क्लीयर कराया, इसके बाद ट्रेनों का संचालन कराया गया। वहीं बरेली जंक्शन की वॉशिंग लाइन में पानी भरने से ट्रेनों का मेंटीनेंस प्रभावित हुआ।