Punjab: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, दोआबा कॉलेज में बना कंपीटिशन सेंटर, विद्यार्थी कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

दोआबा कालेज में कंपीटिशन सेंटर की स्थापना की गई है। यहां ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस सेंटर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी

दोआबा कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी की फाइल फोटो।

 जालंधर। पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। दोआबा कालेज में कंपीटिशन सेंटर की स्थापना की गई है। यहां ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस सेंटर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। साथ ही, पाठन सामग्री जैसे जनरल नालेज, मेंटल एबिलिटी एंड रीजनिंग, मैथेमेटिक्स, अंग्रेजी व इंटरव्यू तकनीक के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। यह विशेष कोचिंग कोई भी डिग्री कर रहे किसी भी कालेज के विद्यार्थियों को रोजाना एक्सपर्ट टीचर देंगे। जो खुद अपना परिक्षाओं और इंटरव्यू में सफल होने का अनुभव रहा है, वो विद्यार्थियों से सांझा करेंगे।

इस तरह विद्यार्थियों को डिग्री के साथ साथ करियर के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। जिससे उनकी सफलता की राह आसान और सुनिश्चित हो जाएगी। इस सेंटर की स्थापना के मौके पर विशेष तौर पर आयोजित क्वेस्ट फॉर नॉलेज में प्रो. सुरजीत कौर ने विद्यार्थियों को विभिन्न कंपीटीशंस में कॉमर्स विषय से संबधित पूछे जाने वाले टापिक्स के बारे में बताया। प्रो. नवीन जोशी ने विभिन्न कंपीटीशंस में पूछे जाने वाले कम्प्यूटर एप्टीट्यूड मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी। डा. सिमरन सिद्धू ने कंपीटीशंस में पूछे जाने वाले करंट इवेंट्स सेक्शन के बारे में बताया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को कंपीटीशनस की तैयारी  करने की विभिन्न स्ट्रेटेजीज, हिस्ट्री व सोशल साईंस के मॉड्यूल्स से पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी दी। प्रो. संदीप चाहल ने अंग्रेजी व इंटरव्यू टेक्नीक्स मॉड्यूलस के बारे में जानकारी दी। प्रो. नेहा गुप्त ने साईकॉलेजी एवं एजूकेशन के सबजैक्ट से सबंधित सवालों की जानकारी दी। प्रो. राहुल हँस ने होटल मैनेजमेंट विषय से सबंधित सवालों के बारे में बताया। डा. नरिंदर कुमार ने साईंस विषय से पूछे जाने वाले टॉपिक्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.