अलीगढ़ में आज से पांच दिन तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानिए विस्‍तार से

harshita's picture

RGA न्यूज़

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को जयनगर -नई दिल्ली को टूंडला-खुर्जा के मध्य 30 मिनट पुरी-आनंद विहार को 45 मिनट की अवधि में रेग्यूलेट (नियंत्रित ) किया जाए

रेलवे ने री माडलिंग के चलते ट्रेनों को नियंत्रित किया है।

अलीगढ़। दिल्ली -हावड़ा रेलवे ट्रैक के टूंडला-गाजियाबाद सेक्शन पर सिकंदरपुर स्टेशन पर चल रहे यार्ड री-मोडलिंग के काम के चलते शनिवार से अगले पांच दिन तक आठ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 28 जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली को 40 मिनट तक टूंडला-खुर्जा के मध्य नियंत्रित किया जाएगा।

ऐसे रहेगा शिडयूल

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को जयनगर -नई दिल्ली को टूंडला-खुर्जा के मध्य 30 मिनट, पुरी-आनंद विहार को 45 मिनट की अवधि में रेग्यूलेट (नियंत्रित ) किया जाएगा। 25 जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली को 90 मिनट तक कानपुर-सेंट्रल -खुर्जा के मध्य, नई दिल्ली दरभंगा को 35 मिनट तक, नई दिल्ली -लखनऊ 40 मिनट, नई दिल्ली-गया 15 मिनट तक नई दिल्ली-चोला के बीच व आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर तक 15 मिनट तक मारीपत -चोला के बीच नियंत्रित किया जाएगा। 28 जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली को 40 मिनट तक टूंडला-खुर्जा के मध्य नियंत्रित किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.