![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_07_2021-03_07_2020-accident_jagran2_20468800_21857356.jpg)
RGA न्यूज़
Accident in Shahjahanpur यूपी के शाहजहांपुर में दिल्ली-शाहजहांपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद हादसा हो गया। जलालाबाद की ओर जा रही टीयूवी ने सामने से आ रही बाइक व मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई
Accident in Shahjahanpur : दिल्ली-शाहजहांपुर रोड़ पर हुआ बड़ा हादसा, TUV की टक्कर से पिता-पुत्र सहित चार की मौत
बरेली : यूपी के शाहजहांपुर में दिल्ली-शाहजहांपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद हादसा हो गया। जलालाबाद की ओर जा रही टीयूवी ने सामने से आ रही बाइक व मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मरने वाले कासगंज जिले के थे। हादसे के बाद टीयूवी चालक भाग गया।
कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला भदौरिया गांव निवासी राजेंद्र कुमार खेती करते थे। शुक्रवार को राजेंद्र अपने बड़े बेटे मनोज कुमार, जितेंद्र, अनिल व परिवार के दो अन्य लोगों के साथ मिर्जापुर आए थे। यहां उन्हें अनिल के लिए लड़की देखकर रिश्ता तय करना था। ये सभी लोग एक बाइक व मोपेड पर सवार थे। अपराह्न करीब तीन बजे दिल्ली-शाहजहांपुर मार्ग स्थित कोला पुल के पास सामने से आ रही टीयूवी कार ने बाइक व मोपेड में टक्क
हादसे में राजेंद्र उनके बेटे जितेंद्र व दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल समेत एक अन्य घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अनिल के पास मिले मोबाइल के जरिये उनके स्वजन को जानकारी दी गई। टीयूवी बदायूं जिले की बतायी जा रही है। एसओ मानबहादुर सिंह ने बताया कि राजेंद्र व जितेंद्र की शिनाख्त हो गई है। जबकि अन्य की शिनाख्त उनके स्वजन के आने पर हो सकेगी।