बरेलीवालों ने नम आंखों से दी अटल जी को श्रद्धांजलि

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को शनिवार को बरलीवासियों ने नम आंखों से विदाई दी। राजनीति के अजातशत्रु के अस्थिकलश को श्रद्धांजिल देने के दौरान आसमान भी उन्हें याद कर जारोकतार रोया। बरेली और बदायूं में घुमाने के बाद अटल जी के अस्थि कलश को देर शाम रामगंगा की लहरों के हवाले कर दिए। ‘लौटकर आऊंगा, मौत से क्यों डरूं कहने वाले अटल जी का अस्थि कलश अनंत की यात्रा पर चला गया।

अटल जी की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार शाम भाजपा कार्यालय पर आ गई थी। शनिवार आठ बजे केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत तमाम नेता पार्टी कार्यालय पर पहुंच गए। सुबह 8:55 बजे अस्थि कलश भाजपा कार्यालय से स्टेडियम की ओर रवाना हुआ। अस्थि कलश वाहन में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, कलश यात्रा के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण और अस्थिकलश को लखनऊ से बरेली तक लाए मंत्री बलदेव औलख, प्रदेश पदाधिकारी बीएल वर्मा और आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। नौ बजे अस्थि कलश स्टेडियम पहुंचा। यहां व्यवस्था मंच पर अस्थिकलश को रख कर स्टेडियम में मौजूद विभिन्न दलों के नेताओं सहित जनता और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को पुष्पाजंलि अर्पित की। यहां बारी बारी से सभी को लाइन लगाकर नेता को अंतिम प्रणाम करने का इंतजाम किया था।

स्टेडियम में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक डा. अरुण कुमार, गुलशन आनंद, भारत भूषण शील, विकास शर्मा, कांग्रेस के रामदेव पांडेय, सपा की फरीदा सुल्ताना, अमजद सलीम, डा. अतुल कुमार, डा. रवि मेहरा, डा. अजय, डा. विनोद पागरानी, धु्रव चतुर्वेदी, डा. ललित अवस्थी, आदेश, सुभाष पटेल, पूर्व सांसद राजवीर सिंह,पूरनलाल लोध,जेसी पालीवाल, देवेन्द्र जोशी, शोभित सक्सेना, सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि दी।

सुबह 9:55 बजे सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ अस्थि कलश को डीडीपुरम होकर शहर में निकाला गया। रामजानकी मंदिर के पास लोगों ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रेम नगर क्रासिंग के पास भाजपा नेता पीपी सिंह ने पुष्प चढ़ाए। भारत सेवा ट्रस्ट पर बृजेश तिवारी, गुलशन आनंद सहित तमाम नेताओं ने पुष्प अर्पित किए। कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, मंडी अयूब खां चौराहे पर कैंट के शशिकांत जायसवाल सहित कैंट के तमाम लोगों ने प्रिय नेता को पुष्पाजंलि दी। यहां से नगर निगम होते हुए कालीबाड़ी में मंत्री आवास पर जुलूस को रोक कर पूर्व सभासद संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, डा. राघवेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, अजय कुमार सहित तमाम लोगों ने पुष्प चढ़ाए। यहां से शहामतगंज चौराहे और ईसाइयों की पुलिया पर भी वाहन को रोक कर जनता ने प्रिय नेता को अंतिम प्रणाम किया। यहां से काफिला सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचा। यहां मंत्री बलदेव औलख, मेयर उमेश गौतम, विधायक अरुण कुमार और महानगर अध्यक्ष वाहन से उतर गए। यहां से केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मंत्री लक्ष्मी नारायण और बीएल वर्मा अस्थिकलश को लेकर फरीदपुर की ओर निकल गए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.