![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_07_2021-tecno_spark_go_2020_21872099.jpg)
RGA news
5000mAh की बैटरी वाला Smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 8000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे
Tecno Spark Go 2020 की फोटो दैनिक जागरण की है
नई दिल्ली। Smartphones Under 8000: आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) ने हमारी जिंदगी में अहम जगह बना ली है। हमारा पूरा समय इस डिवाइस पर ही बीतता है। यही कारण है कि स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आप अपने लिए बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इन डिवाइस को आप 8,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
Infinix Smart HD 2021
कीमत : 6,499 रुपये
Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन 6.1 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio A20 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। जबकि इस फोन फ्रंट में डुअल फ्लैश लाइट के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा
Tecno Spark Go 2020
कीमत : 6,999
टेक्नो स्पार्क गो 2020 को खासतौर पर मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच डिस्पले है। साथ ही इसमें Helio A20 1.8 Ghz प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 36 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस मौजूद है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
Realme C20
कीमत : 6,999
Realme C20 शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G35 चिपसेट दी गई है।
Redmi 9A
कीमत : 7,300
कंपनी ने अपने शानदार बजट स्मार्टफोन Redmi 9A में 6.53 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में 13MP का AI रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग-सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा
POCO C3
कीमत : 7,499
POCO C3 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक है। Poco C3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर काम करता है। इसके साथ ही फोन में MediTek Helio G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा।