![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_07_2021-corona_virus_4_21871943.jpg)
RGA news
AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को शून्य मौत दर्ज हुई थी। मंगलवार को एक नया केस आया सामने। एक्टिव केस 21 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25723 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 456 पर पहुंच चुका है।
AGRA Unlock Update: आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस रह गए 21आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया केस रिपोर्ट हुआ है।
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 21 रह गए हैं। इक्का-दुक्का केस तो आते ही रहेंगे, संभवत: ये वे मामले हैं, जो कहीं से सफर कर आगरा पहुंच रहे हैं। स्थानीय स्तर पर रोजाना हजारों सैंपल की जांच हो रही है और उनमें से एक या दो केस का आना, अब कोई ज्यादा गंभीर बात नहीं रह गई है। बशर्ते आप कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते रहें तो तीसरी लहर को बुलावा देने से बचे रहेंगे। मंगलवार को एक नया मामला सामने आने के साथ ही एक पुराना संक्रमित भी ठीक हुआ है। इससे पहले सोमवार को यहां एक भी केस नहीं आया था, हालांकि उससे पहले रविवार को दो केस आए थे। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25723 हो चुके हैं। एक्टिव केस घटकर 21 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 456 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25245 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 1360223 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार तक 1353420 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर 98.14 फीसद पर आ चुकी है।