मैक्सिको में 19 हजार से ज्यादा नए मामले, ब्राजील में 963 की मौत, जानें- विश्व के प्रमुख देशों का कोरोना अपडेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

मेक्सिको में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 19346 नए मामले दर्ज किए गए। 459 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में फैल रहा कोरोना का डेल्टा वेरिएंट

ब्रासीलिया। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी अभी भी कहर मचाए हुए है। ब्राजील, मैक्सिको और थाइलैंड समेत कई अन्य देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर ब्राजील में कोरोना के 40,904 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान यहां कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 963 रही है।

मेक्सिको में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 19,346 नए मामले दर्ज किए गए। 459 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। मैक्सिको में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 28.29 लाख (2,829,443) है और मरने वालों की संख्या 2.40 लाख (240,456) है।

थाइलैंड में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

थाईलैंड में शनिवार को कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18,912 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामले 6 लाख के करीब (597,287) हो गए हैं। कोरोना के चलते थाईलैंड में अब तक 4,857 लोगों की जान जा चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया में आ रहे डेल्टा वेरिएंट के नए केस

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में कोरोना के 210 नए मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले यहां 170 मामले सामने आए थे। न्यू साउथ वेल्स में डेल्टा वेरिएंट के 3,190 मामले आ चुके हैं। अस्पताल में 198 लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं, उनमें से 53 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 27 लोगों को वेंटिलेशन पर रखा गया है। एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैजर्ड ने कहा कि पिछले 24 घंटो में एक की मौत हुई है, जो कि अब राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 14 हो गई है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.