रूहेलखंड पूर्वी प्रांत की 15 नवीन शाखाओं का अधिष्ठापन कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली:- रूहेलखंड पूर्वी प्रांत की 15 नवीन शाखाओं का अधिष्ठापन कार्यक्रम 'केशव कृपा', प्रभा सिनेमा के सामने, बरेली में दोपहर 3:00 बजे से माननीय श्री सुनील खेड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत विकास परिषद की उपस्थिति मे शुरू हुआ। सभी नवगठित शाखाओं के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने  समय अनुसार पहुंचकर अधिष्ठापन समारोह में भाग लेकर शपथ ग्रहण की तथा श्री सुनील खेड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री नवनीत अग्रवाल ने सभी नवगठित शाखाओं को शाखा गठन का चार्टर तथा पिन प्रदान की। नव गठित शाखाओं के नाम इस प्रकार हैं:

1. सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा, बरेली
2. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शाखा, बरेली 
3. वेदामऊ शाखा, बदायूं 
4. प्रेम नगर शाखा, बरेली 
5. दुर्गावती शाखा, बरेली 
6. महादेव शाखा, बरेली 
7. स्मार्ट सिटी शाखा, बरेली 
8. युवा शाखा, बरेली 
9. अहिल्या शाखा, बरेली 
10. गार्गी शाखा, बरेली 
11. कौशल्या शाखा, बरेली 
12. मरकरी शाखा, बरेली 
13. आदि श्री संवाहिनी, बरेली 
14 अवध शाखा, बरेली
15. सरस्वती शिक्षा शाखा, बरेली

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेड़ा जी ने बताया कि परिषद का मुख्य उद्देश्य ही संपर्क, सहयोग, सेवा और संस्कारों में रहते हुए समर्पण भाव से देश को आर्थिक व सामाजिक समृद्धि की ओर ले जाना है। रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर नवनीत अग्रवाल ने सभी सदस्यों को परिषद द्वारा प्रस्तावित भारत को जानो, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों से जनमानस को जोड़ने का आह्वान करते हुए कोविड-19 से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्य करने की राय दी । इस अवसर पर बोलते हुए श्री अरविंद अग्रवाल प्रांतीय संयोजक संपर्क ने बताया कि भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज के सबल वर्गों की मदद से निचले वर्ग को मदद प्रदान करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इतनी अधिक शाखाएं बरेली में भारत विकास परिषद से सेवा कार्य में जुड़ेंगी तो निश्चित ही जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी जी द्वारा दायित्व की शपथ लेने वाले सभी शाखाओं के दायित्व धारियों को समाज सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आव्हान किया गया। साथ ही साथ शाखा संचालन के विषय में भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय वित्त सचिव श्री हिमांशु छाबड़ा द्वारा वित्त प्रबंधन के विषय पर अपनी बात रखी गई वहीं महिला एवं बाल संस्कार शिविर को लेकर प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती हनी अग्रवाल जी द्वारा परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों  पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आनंद जी, मीरगंज विधायक एवं अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश के डॉक्टर डी सी वर्मा जी द्वारा परिषद के बढ़ते कदमों एवं समाज सेवा कार्यों की सराहना की तथा उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय शिक्षा व्यवस्था में सुधार तथा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजे को खुलवाने के जो कार्य किए जा रहे हैं उनका भी वर्णन किया गया ।कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक श्री प्रभात सक्सैना, संयोजक श्री अरविंद अग्रवाल, श्री विपिन अग्रवाल, श्री रोहित राकेश, श्री कुलबीर सिंह, श्री दिनेश पांडे, श्री पंकज अग्रवाल ,इंजीनियर सुधीर गुप्ता, डॉ रीता शर्मा ,श्री एस के कपूर, श्रीदेवी अग्रवाल, श्री धीरज जैन, श्रीमती कल्पना जैन,  श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती दीक्षा सक्सेना, श्री हरिनंदन यदुवंशी, डॉ अमित शर्मा, श्री विकास जैन, श्री सुभाष मेहरा, श्री मनीष अग्रवाल, श्री सतीश अग्रवाल आदि सहित बरेली मंडल के प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.