![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_20210803_000936.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली, सोमवार 2 अगस्त 2021 उप नियंत्रक श्री राकेश मिश्रा जी सहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी सिविल डिफैंस आदेशानुसार शहर के सभी शिवालयो पर सुबह से वार्डेन्स डटे रहे। सावन के द्वितीय सोमवार को श्रवण मास में शिव मन्दिरो में भक्तो ने वैश्विक महामारी से मुक्ती परिवार अपनो के लिए प्रार्थना की। सिविल डिफेन्स के वार्डेन वालेन्टियर्स मन्दिरो पर भीड़ नियन्त्रण कोविड गाइड लाइन मास्क व दो गज की दूरी के अनुपालन में प्रशासन पुलिस का सहयोग किया।
चौरासी घंटा मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी लंबी लाइन थी जो लोग मांस नहीं लगाए थे उनको मांस वितरित किए। मणिनाथ मंदिर चौरासी घंटा मंदिर और तपेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण किया। प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन श्री मिस्बाह उल इस्लाम और सिविल लांइस प्रभाग स्टाफ आफिसर डॉ मोहम्मद उस्मान नियाज ने भ्रमण कर डियूटीरत वार्डेन्स का उत्साहवर्धन किया इस दौरान घटना नियंत्रण अधिकारी राजेंद्र मोहन गर्ग पोस्ट वार्डन श्रीमती स्वदेश कुमारी सुनील यादव सेक्टर वार्डन मोनू पांडे और सुशील कुमार आदि का सहयोग रहा।