भैस चोरी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली के कैंट इलाके में मंगलवार रात को भीड़ ने एक भैंस चोर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। भाई की ओर से भैंस चोरी करने गए उसके साथियों और अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं भैंस मालिक ने मृतक समेत चार चोरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कैंट के भोलापुर हिंडोलिया गांव के रहने वाले गजेंद्र पाल के घर में मंगलवार रात करीब दो बजे चोर घुस आए। चोरों ने गजेंद्र की दोनों भैंस खोल लीं। गजेंद्र के परिवार में एक महिला को लंबी बीमारी के बाद अस्पताल से छुट्टी करवाकर लाया गया था। परिवार के लोग वहीं थे। गजेंद्र जब वहां से लौटे तो उनकी भैंस गायब थीं। उन्होंने वहीं से शोर मचाना शुरू कर दिया। गांव के मुकेश कुमार, खेमपाल, वीरेंद्र समेत कई लोग आ गए। उन्होंने पूरे गांव में हल्ला मचाकर भैंसों की तलाशी शुरू कर दी। चोर भैंस खोलकर भोलापुर गांव के पास नकटिया नदी को पार कर रहे थे।

ठिरिया निजावत खां के रहने वाले चोर आबिद और पप्पू तैरना जानते थे। इस वजह से वे भागने में कामयाब रहे। उनका साथी शाहरुख तैरना नहीं जानता था। वह गर्दन भर पानी में जाकर ठहर गया। इसी दौरान गांव वालों ने उसे घेर लिया। उससे कहा कि नदी से निकल आओ नहीं तो डूबकर मर जाओगे। इस पर शाहरुख नदी से बाहर आ गया। गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा। इससे वह घायल हो गया। गांव लाकर उसे बांधकर डाल दिया। हालत बिगड़ने पर सुबह छह बजे यूपी 100 को सूचना दी। पुलिस ने घायल को करीब साढ़े सात बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वालों के सामने ही अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.