जल भराव एवं अन्य समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरना

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली

बरेली संत सच्चा सतराम दास साहेब एसोसिएशन ( एसएसडी एनजीओ) के तत्वधान में झूलेलाल द्वार डेलापीर तालाब के सामने 3 दिन से चल रहा धरना आज चौथे दिन धरना एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में तब्दील हुआ एसएसडी NGO के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील खत्री ने बताया पूर्व मेयर श्री आई एस तोमर   धरने पर बैठे धरने का किया समर्थन विपक्ष सभासद दल के नेता सभासद श्री राजेश अग्रवाल भी धरने बैठे धरने का दिया समर्थन श्री खत्री ने बताया कि आज धरना सुबह 10:00 बजे से जारी रहा और सुबह 10 बजे से  पूर्व सभासद प्रत्याशी सुदेश गुप्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे उनके साथ सुनील खत्री क्रमिक अनशन पर बैठे और बताया कि सभी ने नगर निगम मुरादाबाद के नारे लगाए और जलभराव की समस्या दूर करो के भी नारे लगाए और कहां की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी धरना और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी श्री जुगल किशोर सुखानी ने कहा 4 दिन हो गए  अभी भी किसी अधिकारी का कोई असर नहीं हुआ है सभासद श्री सतीश कातिल मम्मा एवं सभासद श्रीमती शशि सक्सेना एवं सभासद अभिषेक सक्सेना ने लिखित आश्वासन दिया नाले को लेकर लेकिन सभी लोगों ने कहा जब तक नाले का सहमति पत्र नगर निगम का नहीं होगा तब तक धरना एवं भूख हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी  धरने एवं भूख हड़ताल  पर संत सच्चा सतराम दास साहेब एसोसिएशन (एसएसडी NGO)   के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील खत्री पूर्व सभासद प्रत्याशी एवं NGO के सदस्य श्री सुदेश गुप्ता जुगल किशोर सुखानी अभिनय रस्तोगी p r आर्य जसोदा देवी आशा पुरुषोत्तम बिष्ट हरीश कुमार श्रीमती धर्मा देवी पूनम अमित नेहरोदिया सुनील कुमार गुप्ता मीना फुलवाणी पूजा देवानी आर पी अग्रवाल महेश बाबू गुप्ता रवि गंगवार श्रीमती राजेश चौहान श्री घनश्यामदास रस्तोगी श्रीमती पुष्पा बिष्ट वासुदेव देवानी गोविंद सिंह बिष्ट एन एन अग्रवाल एडवोकेट सुभाष चंद आर्य मनीष अग्रवाल संजय शर्मा  रेखा सक्सेना रामचंद्र  आदि काफी संख्या  में लोग मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.