राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संरक्षक डा 0 डी 0 एन 0 शर्मा का किया अभिनन्दन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संरक्षक डा 0 डी 0 एन 0 शर्मा का किया अभिनन्दन किशोर न्याय बोर्ड , बरेली के सदस्य हेतु मनोनयन होने पर किया सम्मान बरेली । 03 अगस्त 2021 । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , बरेली के संरक्षक डा 0 डी 0 एन 0 शर्मा का किशोर न्याय बोर्ड , बरेली का सदस्य हेतु मनोनयन होने पर लोक निर्माण विभाग के शक्ति सदन सभागार में आयोजित एक भव्य अभिनन्दन समारोह में अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । समारोह की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , बरेली के जिलाध्यक्ष सुनील जैन एवं संचालन जिलामंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक महिला एवं बाल कल्याण , बरेली मण्डल श्रीमती नीता अहिरवार का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । अभिनन्दन समारोह में किशोर न्याय बोर्ड , बरेली के सदस्य डा ० डी ० एन ० शर्मा ने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड में वर्तमान नियुक्ति से पूर्व जनवरी 2017 से जुलाई 2021 तक सीडब्लूसी में प्रभारी अध्यक्ष / न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य के दौरान लगभग 1200 प्रकरणों का पूरी निष्ठा , लगन एवं ईमानदारी से निस्तारण किया । कुछ प्रकरणों में निर्णय के विरोध में सम्बन्धित पक्षकार मा 0 हाई कोर्ट एवं सेशन कोर्ट गये परन्तु निर्णय पर विचार करने के बाद सेशन कोर्ट एवं हाई कोर्ट ने भी मेरे द्वारा लिए गये निर्णयों का समर्थन किया । डा 0 शर्मा ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये सम्मान से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है और विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा सत्य के पथ पर चलते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा । उपनिदेशक महिला एवं बाल कल्याण , बरेली मण्डल श्रीमती नीता अहिरवार ने डा 0 शर्मा की न्यायप्रियता एवं संघर्षशीलता हम सभी के लिए अनुकरणीय है । परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि डा 0 डी एन शर्मा जी वर्ष 2004 से 2013 तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , बरेली के अध्यक्ष रहे और वर्ष 2014 से परिषद के संरक्षक के रूप में हम सबका कुशल मार्गदर्शन कर रहे हैं । परिषद के मण्डल अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा ने डा ० शर्मा के अनेक निर्णयों के बारे में बताया । राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द शर्मा एवं कृषि अधीनस्थ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधारमण मिश्रा ने डा 0 शर्मा के आदर्शों पर चलने की बात कही । इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान , आयकर कर्मचारी संघ के जोगल मंत्री रवीन्द्र कुमार , विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल . कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्षा शिवेश गुप्ता , उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्षा डा 0 विनोद शर्मा एवं बैंक यूनियन के संजीव मेहरोत्रा आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार रखे । अभिनन्दन समारोह में मुख्यरूप से संघर्ष समिति के शेयरमैन डा 0 अंचल आहेरी . दीनदयाल रस्तोगी . मुरारी लाल गंगवार , विनोद उपाध्याय , राजीव शर्मा , इं 0 देवदत्त पचौरी , 50 एस 0 के 0 सिंह , जगपाल भाटी , संतोष पाण्डे , विवेक दुवे , प्रभाकर सिंह , प्रेमपाल सिंह , संजय यादव , कपिल सागर एवं सर्वेश मौर्य आदि उपस्थित रहे । भवदीय ( डा 0 अंचल जी अहेरी ) चेयरमैन संघर्ष समिति

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.