![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस में चल रहे विकास कार्यों में हो रही विलंब पर अफसरों से सख्त नाराजगी जतायी है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को बंद कमरे में बैठक करने के बजाए फील्ड में रहने एवं विकास कार्यों की रोजाना मॉनिटरिंग कर उन्हें समय से पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम ने लापरवाह अफसरों को चेतावनी भी दी कि अभी वक्त हैं सुधर जाएं वरना अब कानून का डंडा चलेगा।
दो दिनी दौरे पर शनिवार को बनारस पहुंचे सीएम योगी ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बनारस प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। यहां का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। इसके लिए सरकार हर स्तर पर कदम भी उठा रही है। मगर बुनियादी व्यवस्था में अपेक्षित बदलाव नहीं दिख रहा। कहीं न कहीं ढिलाई हो रही है। कहा कि बार-बार निर्देश नहीं दूंगा। अब कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध हैं। बुनियादी सुविधाओं के लिए जितना धन चाहिए सरकार देगी। निर्धारित अवधि में काम पूरा होना चाहिए ताकि जनता को लाभ मिल सके। सीएम ने शहर में सीवर एवं दूषित पेयजल आपूर्ति समस्या पर नगर निगम, जलकल एवं जलनिगम के अफसरों से नाराजगी जतायी।