![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210805-WA0073.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- जिला पंचायत राज अधिकारी के पत्र संख्या 1648 दिनांक 02 अगस्त 2021 के निर्देश के क्रम में "उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ" बरेली के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष माननीय रामलाल कश्यप के नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मचारियो की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली श्री धर्मेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में द्विपक्षीय वार्ता व् बैठक आहूत की गई। जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष रामलाल कश्यप ने सर्वप्रथम ए०सी०पी० से वंचित 438 कर्मचारियों को एसीपी का लाभ इस माह से देने की बात कही जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने स्थापना पटल लिपिक रघुवीर सिंह एवं प्रेम पाल गंगवार को प्रत्येक दशा में दिनांक 06 अगस्त 2021 तक ए०सी०पी० के लाभ से वंचित कर्मचारियों को प्रथम ए०सी०पी० का लाभ देने के आदेश दिए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार मौर्य द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सत्यापित करने की बात कही गई जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने प्रत्येक कार्य दिवस मे कमलेश कुमार, देशपाल, पंकज सक्सेना को 10-10 सेवा पुस्तिका कंप्लीट करा कर हस्ताक्षर कराए जाने के आदेश दिए। जिला उपाध्यक्ष रनवीर सिंह पटेल द्वारा सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित 125 ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के एरियर् काभुगतान कराने की बात कही जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने बिल लिपिक दीपक सक्सेना से अवशेष 125 कर्मचारियों का एरियर का बजट शासन से मंगाए जाने के लिए तत्काल रिमाइंडर लेटर भेजने के निर्देश बिल लिपिक दीपक सक्सेना को दिए।*
*विभागीय बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय श्री धर्मेंद्र कुमार, स्थापना पटल श्री रघुवीर सिंह, स्थापना पटल लिपिक प्रेम पाल गंगवार, बिल लिपिक दीपक सक्सेना तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बरेली के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष माननीय रामलाल कश्यप, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष रनवीर सिंह पटेल उपस्थित रहे।*