![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_20210807_204042_0.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली अवधेश शर्मा ब्यूरो चीफ
बरेली। बरेली-नैनीताल फोरलेन पर देवरनिया के पास पीछे से आती बाइक एक टैक्टर-ट्राली मे धुस गयी,जिसमे सवार बाइक चालक समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी। तीनों एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने वाहन को कब्जे मे ले लिया है।
शुक्रवार को कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में बरेली-नैनीताल हाइवे पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के पास बहेडी की ओर से सीमेन्ट के बोरे व सरिया लेकर आ रही एक टैक्टर-ट्राली सेमीखेड़ा जा रही थी, इसी दौरान एक बाइक जिस पर माँ-बेटी व बेटा थे पीछे से टैक्टर-ट्राली मे घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक चला रहे युवक के साथ ही मां-बेटी भी गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसे होने पर टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची देवरनिया पुलिस ने तीनों घायलों गम्भीर अवस्था मे एसआरएमएस हाॅस्पिटल उपचार हेतु भेजा जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।