![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
भगवान जब देता है, छप्पर फाड़ के देता है। पंजाब के एक गरीब मजदूर के किस्मत के सितारे उस वक्त एक झटके में बदल गए जब उसकी 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। चौंकने वाली बात तो यह है कि यह लॉटरी उसने किसी से 200 रुपये उधार लेकर खरीदी थी।
संगरूर जिले में मांडवी गांव के रहने वाले मनोज कुमार को अपने भाग्य पर उस वक्त यकीन नहीं हुआ जब उसका लॉटरी नंबर और विनिंग नंबर हूबहू मैच हुआ।
पंजाब स्टेट लॉटरी ने 29 अगस्त को पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 के लिए लॉटरी की घोषणा की थी। बंपर ड्रा की घोषणा लुधियाना में हुई। डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये के पहले दो पुरस्कार दो टिकेट होल्डर्स को दिए गए हैं। मनोज उनमें से एक है।
मनोज ने लॉटरी ऑफ पंजाब के डायरेक्टर टीपीएस फुल्का से चंडीगढ़ में मुलाकात की और लॉटरी प्राइज मनी जीतने का दावा किया। डायरेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लॉटरी की राशि जल्द से जल्द उन्हें दे दी जाएगी।
मनोज ने कहा, 'मैंने पैसे उधार लेकर ये लॉटरी खरीदी थी। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी राशि जीत जाऊंगा। जीती हुई राशि से मेरे परिवार की 'धन की कमी' से जुड़ी समस्याएं हल हो जाएंगी।'