![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210809-WA0005.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ बरेली अवधेश शर्मा
बरेली:- किसान एकता संघ बरेली की मासिक बैठक सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इरशाद अली जी ने की एवं मुख्य अतिथि डॉ रवि नागर रहे ।किसान एकता संघ के मासिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि बरेली के अंदर किसान एकता संघ चौधरी श्रीपाल नेता जी के नेतृत्व में किसानों की आवाज उठाई जा रही और प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष तोरण प्रधान जी के निर्देश पर किसान एकता संघ का विस्तार बड़े स्तर पर चल रहा है। शीघ्र ही धान की समर्थन मूल्य में आंशिक वृद्धि, डीजल की बेतहाशा वृद्धि एवं किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने से नाराज किसान एकता संघ जिला मुख्यालय पर 24 अगस्त को 1 दिन की भूख हड़ताल करेगा। युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा गांव गांव किसान पंचायत लगाकर किसानों को जागृत किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष इरशाद अली ने प्रीत सिंह प्रधान जी को बरेली जिले का प्रभारी नियुक्त करते हुए कहा किस संगठन का विस्तार अब गांव-गांव तक किया जाएगा। मासिक बैठक में मुख्य रूप से मंडल सचिव प्रीत कुमार प्रधान जी, युवा के मंडल अध्यक्ष यशवीर यादव,जिला महासचिव अवधेश गुर्जर, जिला सचिव डॉ अंशु भारती, युवा जिला उपाध्यक्ष नामी शरण यादव, तहसील अध्यक्ष रणवीर यादव आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।