![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210809-WA0100.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
सात नाथआरती शिवसेना बरेली के द्वारा
महोदय आपको सादर अवगत कराना है पूर्व वर्षों की भांति शिवसेना बरेली के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रवण मास के समय सप्त नाथ आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें समस्त शिवसैनिक पदाधिकारी गण भगवा धारण कर भगवान महादेव की आरती करते हैं जिससे जिसमें आज छठी आरती का आयोजन दिनांक 9 ,8,2021 को बाबा पशुपति नाथ मंदिर में की गई इस मौके पर समस्त शिव सैनिकों ने भगवा धारण कर भगवान महादेव का रुद्राभिषेक करके महा आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण समस्त भोले भक्तों को किया गया इस मौके पर जिला प्रमुख बंटू सिंह ने कहा साथ नाथ की आरती की रुद्राभिषेक समस्त कष्टों से निजात दिलाती है और भगवान की असीम अनुकंपा प्राप्त होती है इस मौके पर महानगर प्रमुख दीपक पाठक साथ नाथकी आरती व रुद्राभिषेक करने के दौरान पूर्व में करोना कॉल हुई अकाल मृत्यु की आत्मा की शांति के लिए भी भगवान महादेव से प्रार्थना की गई इस मौके पर निर्मल राजपूत नवीन सक्सेना अशोक मिश्रा हनी सिंह रवि सोनकर h डॉ मनीष यादव सौरभ दीक्षित शिवम मिश्रा पंकज अनिल प्रदीप गंगवार सोनू ho
सोनकर डॉ प्रदीप गंगवार राहुल सक्सेना ब सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे