
RGANEWS
मजदूरी करने के लिए परिवार के साथ आंवला जा रहा एक मजदूर ट्रेन से कट गया। वह कोच के दरवाजे पर बैठा था। झटका लगते ही वह नीचे आकर गिरा। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
बिहार के कटिहार के गुरबाजार के जयंती पवई के मिथुन कुमार शाह (36) परिवार के रंजीत, कुंदन लाल, चंदन के साथ जनसेवा एक्सप्रेस से आंवला जा रहा था। खचाखच यात्रियों से भरी ट्रेन की जनरल बोगी में गर्मी लगने के बाद मिथुन ट्रेन के दरवाजे पर बैठ गया। परिवार के लोगों ने उसे मना किया लेकिन गर्मी में बेचैन हो रहे मिथुन ने उनकी बात टाल दी। पंचोमी गांव के पास झटका लगते ही मिथुन ट्रैक पर जा गिरा। परिवार के लोगों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक मिथुन की मौत हो चुकी थी। बरेली में ट्रेन रुकने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मिथुन का शव पोस्टमार्टम को भेजा। मिथुन के दो मासूम बच्चे हैं।