![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-11alr_53_11082021_499-c-2_21920801_14731.jpg)
RGA न्यूज़
फेडरेशन आफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज की पहल रंग लाएगी।
कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
अलीगढ़:- फेडरेशन आफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज की पहल रंग लाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही कन्वेंशन सेंटर का सपना साकार होगा। फेडरेशन सदस्य नलिन अग्रवाल की रामघाट रोड ताला नगरी स्थित फैक्ट्री सी 110 में फेडरेशन की बुधवार को हुई बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इस सेंटर का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस सेंटर के बनने से अलीगढ़ निर्मित ताला, हार्डवेयर, आर्ट वेयर व अन्य उत्पादनों का प्रदर्शन हो सकेगा।
फेडरेशन के अध्यक्ष मानव महाजन व महासचिव सौरव बाल जीवन को मंडलायुक्त ने भरोसा भी दिया, जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं, उनका पूरी ईमानदारी के साथ उद्यमियों को लाभ दिया जाएगा। जो भी सुझाव दिए हैं, उनको शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को भी फेडरेशन से सामंजस्य बिठाने के निर्देश दिए हैं। व्यापारी संगठनों द्वारा गोद लिए गए पार्को की देख-रेख न होने पर नाराजगी जताई है।
श्रीनाथ पासवान ने कहा कि वे कन्वेंशन सेंटर का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे। पासवान ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की है। कॉमन ईटीपी प्लांट लगाने के लिए शासन से संपर्क करने का भरोसा जताया है। मंडलायुक्त ने पार्क में पीपल व नीम के पौधे भी रोपे। सीए राजीव अग्रवाल व नवीन अग्रवाल ने दोनों ही अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर प्रमीत गुप्ता, पंकज धीरज, रीना अग्रवाल, अंशुमन इंडियन डाई कस्टिग, अभिषेक वाष्र्णेय, मुनेंद्र वाष्र्णेय, विनीत भारद्वाज, नलिन अग्रवाल, नितिन माहेश्वरी, राज कुमार इंडोरिया, आकाश गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद थे।