![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-12_amu_gate_wiht_student_21921524_95828404.jpg)
RGA न्यूज़
एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि “यह कदम केंद्र व प्रदेश प्रदेश सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है। इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को आनलाइन मोड में कार्य करना होगा और छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी आवासीय हाल बंद रहेंगे।
शिक्षकों से कहा गया है कि आनलाइन कक्षाएं लेना जारी रखें।
अलीगढ़, एएमयू प्रशासन ने सभी आवासीय हालों के प्रोवोस्टों से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि वह विश्वविद्यालय के विभिन्न आवासीय हाल में प्रवेश करने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और प्रवेश के उद्देश्य की जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज करवाएं। अलीगढ़ से बाहर जाने के इच्छुक कर्मचारी स्वीकृति के बाद ही जाएंं। ये भी कहा है कि जहां तक संभव हो वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें करें। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों व आगंतुकों के प्रवेश पर उचित रूप से अंकुश बरकरार रहेगा। शिक्षकों से कहा गया है कि आनलाइन कक्षाएं लेना जारी रखें।
यह है एएमयू में नई व्यवस्था
एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि “यह कदम केंद्र व प्रदेश प्रदेश सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है। इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को आनलाइन मोड में कार्य करना होगा और छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी आवासीय हाल बंद रहेंगे। विश्वविद्यालय के कर्मचारी, जो संबंधित हाल में तैनात नहीं हैं, उन्हें भी किसी आवासीय हाल में प्रवेश करते समय अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जारी एक अन्य नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित समय पर सुनिश्चित की
आनलाइन कक्षाएं जारी रखें शिक्षक
कोरोना कर्फ्यू के दिन कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता, बिजली, पानी की आपूर्ति, आवासीय हाल सेवाएं, केंद्रीय आटोमोबाइल कार्यशाला, टेलीफोन विभाग, प्राक्टर कार्यालय और कंप्यूटर केंद्र सहित सभी अनिवार्य सेवाएं, संबंधित विभाग के प्रमुखों के निर्देश के अनुसार जारी रहेंगी। कर्मचारियों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। अलीगढ़ से बाहर जाने के इच्छुक कर्मचारी स्वीकृति के बाद ही जाएंं। ये भी कहा है कि जहां तक संभव हो वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें करें। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों व आगंतुकों के प्रवेश पर उचित रूप से अंकुश बरकरार रहेगा। शिक्षकों से कहा गया है कि आनलाइन कक्षाएं लेना जारी रखें।