![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-stf__21919596.jpg)
RGA न्यूज़
गैंग पकड़े जाने के बाद ही अमित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके के वाट्स एप चैट से कई अहम जानकारी हाथ लगी। पता चला है कि अमित का भी नेटवर्क है। उसकी मदद से वह अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा आउट कराता था
सरगना के वाट्सएप चैट से मिली कई जानकारी, दूसरे सदस्यों के बारे में जुटाया जा रहा विवरण
प्रयागराज, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)में सेंधमारी की कोशिश के दौरान पकड़े गए साल्वर गैंग के सक्रिय गुर्गे एजी आफिस देहरादून के आडिटर अमित वर्मा की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब उत्तराखंड जाएगी। स्थानीय स्तर पर जानकारी संकलित करने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ से भी संपर्क साधा गया है। प्रयागराज एसटीएफ, गैंग के उस गुर्गे की तलाश कर रही है, जिसे अमित का ठिकाना मालूम है। उसके दूसरे साथियों के बारे में पता किया जा रहा है ताकि वांटेड अमित का सटीक सुराग मिल सके। पुलिस और एसटीएफ को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में इस गिरोह की कारगुजारियों की अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा आउट कराता था
गैंग पकड़े जाने के बाद ही अमित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। गिरफ्त में आए सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके के वाट्स एप चैट से कई अहम जानकारी हाथ लगी है। पता चला है कि अमित का भी नेटवर्क है। उसकी मदद से वह अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा आउट कराता था। वह उसे डीके के गैंग को मोटी रकम लेकर मुहैय्या कराता था। कभी आफलाइन तो कभी आनलाइन पेपर देते था। गिरोह के अधिकांश गुर्गे पर्चा फारर्वड करने के लिए वाट्स एप की जगह टेलीग्राम मोबाइल एप का उपयोग करते थे, ताकि मोबाइल चेक होने पर आसानी से पता न चले। एसटीएफ का दावा है कि अमित की पत्नी भी पढऩे लिखने में काफी तेज है। वह बिना किसी इलेक्ट्रानिक उपकरण खुद ही पेपर साल्व करती है। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इधर कीडगंज पुलिस बिहार के साल्वर गैंग के सरगना की तलाश कर रही है। सरगना सोरांव स्थित अपना मकान छोड़कर भाग निकला है।
सीओ एसटीएफ का है कहना
'आडिटर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही एक टीम को देहरादून भेजा जाएगा। उसके पकड़ में आने पर काफी अहम जानकारी मिल सकती है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश चल रही है।