![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-girls_drowning_in_pond_in_shahjahanpur_21921345.jpg)
RGA न्यूज़
शौच करने गई दो बच्चियों की बुधवार शाम को तलाब में डूबने से मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद दोनों के शव तालाब में उतराते हुए मिले। स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकलवाया।
क्षेत्र के थरिया गांव में बुधवार शाम को हुई घटना, पैर फिसलने से डूबी दोनों बच्चियांं।
बरेली, शौच करने गई दो बच्चियों की बुधवार शाम को तलाब में डूबने से मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद दोनों के शव तालाब में उतराते हुए मिले। स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।शाजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र के थरिया गांव निवासी श्याम सिंह की चार वर्षीय बेटी रागनी व उनके चचरे भाई पातीराम की पांच वर्षीय बेटी लक्ष्मी बुधवार शाम करीब चार बजे घर के पीछे स्थित तालाब किनारे शौच करने गई थी।
काफी देर तक जब दोनों वापस घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की। गांव में कहीं उनका सुराग नहीं लगा तो स्वजन तालाब किनारे पहुंच गए जहां दोनों के शव उतराते हुए मिले। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से स्वजन ने तालाब में घुसकर दोनों शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर एसओ मान बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। रागनी की मां बिट्टो, पिता श्याम सिंह व लक्ष्मी की मां सावित्री व पिता पातीराम का रो रो कर बुरा हाल है।