RGA न्यूज: मुख्यमंत्री  जी बुजुर्गों को पेंशन के नाम पर मिल रही दलील और ठोकरें 

Raj Bahadur's picture

RGA न्यूज: एटा

वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर सरकारें बुजुर्गों को ठगने का काम करती है। बूढ़े और लाचार कदम दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन हुक्मरानों की अनदेखी से उनकी परेशानी बढ़ रही है। मुफलिसी के दौर में वे सरकारी रहमतों के लिए बूढ़ी उम्र में दफ्तर पर महज 500 रुपये के लिए दस्तक दे रहे हैं, मगर मिलती हैं तो बस दलील और झूठे वादे। जी हां कुछ यही सच है कि जिले में वृद्धों के हाल का। यहां बुजुर्ग पेंशन के लिए भटक रहे हैं। आलम यह है कि जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 3540 आवेदन विकास खंडों और तहसीलों के लॉगिन में बंद होकर रह गए हैं। पढ़िए रिपोर्ट...

कैलाश गंज निवासी लक्ष्मी ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है। आवेदन हुए चार महीने बीत चुके हैं। इस बीच कई बार विभाग, तहसील के चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चार महीने बाद आवेदन लेखपाल के पास पहुंच सका है। अब भी पेंशन मिलने की कोई आस नहीं है।
केस नंबर दो
महाराणा प्रताप नगर निवासी शकुंतला का हाल भी कुछ ऐसा ही है। पिछले साल वृद्धावस्था पेंशन को आवेदन किया था। जांच हो गई और सत्यापन में पात्र पाई गईं, लेकिन आज तक पेंशन नहीं मिली। आलम यह है कि बूढ़े शरीर से चला नहीं जाता, फिर भी विभाग के चक्कर काट रही हैं।
केस नंबर तीन
नारायन नगर निवासी भगवान देवी के आवेदन का हाल पता नहीं है। विभाग कहता है तहसील पर जाओ और तहसील के कर्मचारी बोलते हैं, हमने आवेदन सत्यापित कर दिया है। मगर आज तक पेंशन नहीं मिली। आलम यह है कि थक हारकर भगवान देवी ने पेंशन की आस छोड़ दी।
यहां इतने आवेदन लंबित
विकास खंड/तहसील लंबित आवेदन
अलीगंज 927
अवागढ़ 72
जैथरा 167
जलेसर 40
मारहरा 543
निधौलीकलां 378
सकीट 626
शीतलपुर 358
तहसील अलीगंज 117
तहसील जलेसर 11
तहसील एटा 301
कुल 3540
जलेसर में सबसे कम आवेदन लंबित
जिले की जलेसर तहसील में सबसे कम आवेदन लंबित हैैं। यहां विकास खंड पर महज 40 और तहसील में 11 आवेदन लंबित हैं। जबकि अलीगंज विकास खंड पर सबसे ज्यादा 927 आवेदन और एटा तहसील में सबसे ज्यादा 301 आवेदन लंबित पड़े हैं।
समाज कल्याण अधिकारी ने मांगा विवरण
समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने सभी एसडीएम और बीडीओ को पत्र लिखकर जलस्द से जल्द लंबित आवेदनों का विवरण मांगते हुए निस्तारित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि लंबित आवेदन जिले की प्रगति में बाधा बन रहे हैं।
कहते हैं आंकड़े
24620 बुजुर्गों को मिल रही है पेंशन
3540 आवेदन पड़े हुए हैं लंबित
927 आवेदन अलीगंज ब्लॉक में लंबित
301 आवेदन एटा तहसील में लंबित

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.