आगरा में 7400 सैंपल में एक निकला कोरोना वायरस संक्रमित

harshita's picture

RGA न्यूज़

ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई थी। गुरुवार को सामने आया है महज एक नया नया केस। एक्टिव केस बढ़कर 09 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25735 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण न्‍यूनतम स्‍तर पर आ गया है।

आगरा, ताजनगरी में अब स्‍कूलों को खोले जाने की तैयारी है क्‍योंकि संक्रमण की घट चुकी है। गुरुवार की ही अगर बात करें तो करीब 7400 सैंपल की जांच हुई है और उनमें से महज एक ही कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। इधर वैक्‍सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। अगर इसी तरह से सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जनजीवन सामान्‍य हो सकता है। इससे पहले बुधवार और मंगलवार को केस शून्‍य रहे थे। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25735 हो चुके हैं। एक्टिव केस 09 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25268 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 1454761 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 1447366 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। गुरुवार को एक दिन में कुल 7395 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.18 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25725, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त 3 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25262 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25728, 458 की मौत, 25263 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25729, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25732, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25733, 458 की मौत, 25264 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25267 लोग हुए ठीक।

10 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।

11 अगस्‍त 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25734, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक।

12 अगस्‍त 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25735, 458 की मौत, 25268 लोग हुए ठीक। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.