![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-12agcd032_21924379_63050.jpg)
RGA न्यूज़
बरहन में नवनिर्मित वेदी और शिखर का धूमधाम से शिलान्यास
प्रभात फेरी में जय जिनेंद्र की रही गूंज
आगरा। नवनिर्मित मंदिर की वेदी और शिखर का शिलान्यास धूमधाम से किया गया। इसको लेकर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। भगवान जिनेंद्र की भक्ति में लीन युवाओं की टोली सड़क पर भक्ति गीतों पर झूमते हुए चल रही थी। जगह-जगह अनुयायियों ने आरती उतारी
बरहन कस्बे में दो दिगंबर जैन मंदिर हैं। तीसरे मंदिर के निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों ने संकल्प लिया था। इसी के तहत बुधवार को वेदी और शिखर का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। रथ पर विराजमान मां जिनवाणी और शास्त्र जी को क्षेत्र में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अनुयायियों ने बैंड-बाजों की धुन पर नृत्य किया। इस कार्यक्रम में पदम चंद्र जैन, सुभाष चंद्र जैन, यतींद्र जैन, वीरेंद्र जैन, दिलीप जैन, राजे, अरविंद जैन, जितेंद्र जैन, प्रमोद जैन, अमित जैन, लकी जैन, लवली जैन, मनोज जैन, आशा जैन, ऊषा जैन, रुचि जैन, गौरव जैन, गरिमा जैन मौजूद रहे। इन्होंने ली वेदी व शिखर की बोली
समारोह से पूर्व वेदी व शिखर के शिलान्यास की बोली लगाई गई। इसमें एत्मादपुर के ब्रह्मानंद जैन एडवोकेट ने वेदी के शिलान्यास की बोली व कस्बे के वीरेंद्र जैन ने शिखर के शिलान्यास की बोली लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया। मथुरा चौरासी के जिनेंद्र शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शमसाबाद में तिरंगा यात्रा को लेकर किया जनसंपर्क