![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-9_dios_aligarh_21924059_63316524.jpg)
RGA न्यूज़
छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिकता की राह में कोरोना संक्रमण ने रोड़ा अटकाया है। इंस्पायर अवार्ड योजना में छात्र-छात्राओं के नामांकन विद्यालयों की ओर से नहीं किए जा सके हैं। अब सीधे विद्यार्थी भी अपना नामांकन करा सकें इसलिए पाेर्टल तैयार कर दिया गया है
डीआइओएस ने बताया कि विद्यार्थी खुद या शिक्षक के सहयोग से नामांकन कर सकते हैं।
अलीगढ़, छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिकता की राह में कोरोना संक्रमण ने रोड़ा अटकाया है। इंस्पायर अवार्ड योजना में छात्र-छात्राओं के नामांकन विद्यालयों की ओर से नहीं किए जा सके हैं। अब सीधे विद्यार्थी भी अपना नामांकन करा सकें, इसलिए पाेर्टल तैयार कर दिया गया है। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विज्ञानी छात्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध कराई जाती है। आइसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड व अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल-कालेजों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों के नामांकन कराने के आदेश दिए गए हैं। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते सभी विद्यार्थियों के पंजीकरण नहीं हाे पाए हैं। विद्यार्थी खुद या शिक्षक के सहयोग से इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन कर सकते हैं। जिलास्तर पर राजीव कुमार सिंह (9412510035) को नामित किया गया है, इनके मोबाइल नंबर पर फाेन कर विद्यार्थी जानकारी कर सकते हैं।
यह है योजना
कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थी इस योजना में शामिल हो सकते हैं। हर विद्यालय से पांच विद्यार्थियों का नामांकन किया जा सकता है। इसके तहत पहले विद्यार्थी राइटअप लिखते हैं, फिर अपने माडल या प्रोजेक्ट को पेश करते हैं। जिलास्तर पर प्रदर्शन के लिए माडल या प्रोजेक्ट के शामिल होने पर विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। फिर राज्यस्तर पर चयनित होने पर 15 हजार रुपये और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 20 हजार रुपये मिलते हैं। इससे विद्यार्थी अपने माडल या प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से तैयार कर पेश कर सकता है। राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर इन्हीं बाल विज्ञानियों से देश को वैज्ञानिक मिलते हैं।
यहां करें संपर्क
डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते सभी विद्यार्थियों के पंजीकरण नहीं हाे पाए हैं। विद्यार्थी खुद या शिक्षक के सहयोग से इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन कर सकते हैं। जिलास्तर पर राजीव कुमार सिंह (9412510035) को नामित किया गया है, इनके मोबाइल नंबर पर फाेन कर विद्यार्थी जानकारी कर सकते हैं।