![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-bus_me_todfod_21923723.jpg)
RGA न्यूज़
जीरो रोड बस अड्डे से गुरुवार को चालक महेश्वरी प्रसाद और कंडक्टर वीरेंद्र प्रताप राजपूत बस लेकर बांदा के लिए निकले थे। बस पर सवार सिपाही और कंडक्टर के बीच भाड़े के पैसे को लेकर झड़प हो गई। उसी दौरान सिपाही ने मोबाइल से किसी को फोन कर दिया था
नैनी में बस को रोककर बाइक से आए लोगों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की
प्रयागराज, बस के भाड़े को लेकर हुए विवाद के बाद गुरूवार को एक सिपाही ने फोनकर अपने साथियों को बुला लिया। नैनी में बस को रोककर बाइक से आए लोगों ने जमकर मारपीट की। बस में लाठी डंडे से तोड़फोड़ की। जमकर ईंट पत्थर भी मारे। इससे बस को खासा नुकसान पहुंचा। बस में बैठे लोग घबराकर उतर गए। कुछ लोग चुटहिल भी हुए। मारपीट में सिपाही का नेम प्लेट टूटकर वहीं गिर गया। लोगों ने हमलावरों को घेरा तो वे भाग गए लेकिन सिपाही पकड़ लिया गया। उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिचालक ने थाने में 12 हजार रुपये की लूट, बस में तोड़फोड़, सरकारी कर्मचारी पर हमले की तहरीर दी है।
इतने बवाल में भी पुलिस ने कहा कि हो गई सुलह
जीरो रोड बस अड्डे से गुरुवार को चालक महेश्वरी प्रसाद और कंडक्टर वीरेंद्र प्रताप राजपूत बस लेकर बांदा के लिए निकले थे। बस पर सवार एक सिपाही और कंडक्टर के बीच भाड़े के पैसे को लेकर झड़प हो गई। उसी दौरान सिपाही ने मोबाइल से किसी को फोन कर दिया था। मामा भांजा तालाब के समीप बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने बाइक सड़क के बीच खड़ी कर बस को रुकवा लिया। बस रुकते ही वे सभी कंडक्टर और चालक को पीटने लगे। साथ ही बस में तोड़फोड़ करने लगे। लाठी डंडे से मारने के साथ ही बस पर ईंट पत्थर भी फेंके। सवारियों को बस से उतरने का मौका भी नहीं दिया। बस में बैठे लोग चीखने लगे। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने सोचा कि बदमाश बस में लूटपाट कर रहे हैं। भीड़ ने बदमाशों को ललकारा तो वे बाइक स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन सिपाही भीड़ के बीच में फंस गया। लोगों ने उसे घेरकर दबोच लिया। खींचतान में उसका नेम प्लेट टूट गया जिस पर गोरेलाल लिखा था। कुछ देर में पुलिस वहां पहुंची और सिपाही को हिरासत में ले लिया। पता चला है कि सिपाही गोरेलाल जौनपुर में तैनात है। कंडक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उससे टिकट बिक्री के 12 हजार रुपए भी लूट लिए गए। सीओ करछना राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि मौके पर मारपीट हुई थी। किसी सिपाही का नेम प्लेट घटनास्थल पर मिला है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे का कहना है दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।