RGA न्यूज़
कोराेना रोधी टीका लगाने में बरेली ने राजधानी लखनऊ को पछाड़ दिया है। गुरुवार शाम पोर्टल पर जारी हुए आंकड़े में अपना बरेली अव्वल स्थान पर आया है। कानपुर नगर को तीसरा स्थान मिला है।
बरेली, कोराेना रोधी टीका लगाने में बरेली ने राजधानी लखनऊ को पछाड़ दिया है। गुरुवार शाम पोर्टल पर जारी हुए आंकड़े में अपना बरेली अव्वल स्थान पर आया है। कानपुर नगर को तीसरा स्थान मिला है। जिले में कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए जितना लक्ष्य रखा गया था, उससे अधिक लोगों को टीका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
स्वास्थ्य विभाग के जिले में टीकाकरण के आंकड़े शुरू से ही काफी अच्छे रहे हैं। इससे पहले भी जिला टीकाकरण में प्रदेश में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है, लेकिन गुरुवार को पहले पायदान पर जिला पहुंच गया है। जिले में गुरुवार को 22 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। शाम तक चले टीकाकरण में केंद्रों पर जमकर लोग उमड़े। शाम को मिले आंकड़ों में लक्ष्य से अधिक 23765 लोगों को टीका लगाया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सात हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 7502 लोगों को टीका लगाया गया। इसी तरह 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 12 हजार युवाओं को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य विभाग का था। इसके सापेक्ष 12874 लोगों को टीका लगाया गया। वही, दूसरी डोज लगाने के लिए तीन हजार का लक्ष्य था, जिसमें भी अधिक लोग टीका लगवाने पहुंचे। करीब 3389 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। जिले में गुरुवार को करीब 108 फीसद टीकाकरण हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाए गए थे टीकाकरण केंद्र
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए 52 स्थायी टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। विभाग के पास पहले से अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण फिक्स सेंटर के अलावा 15 ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 123 अतिरिक्त बूथ बनाए गए। इस कारण सभी जगह लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिससे प्रदेश में जिले का आंकड़ा बढ़ गया।
प्रदेश में गुरुवार को टीकाकरण की स्थिति
बरेली - 23524
लखनऊ - 23232
कानपुर नगर - 21603
गोरखपुर - 21298
कुशीनगर - 20755
(पोर्टल के अनुसार)
जिले में गुरुवार को टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी, जिसके चलते लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। प्रदेश में हम पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। टीकाकरण में अव्वल पायदान बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा