![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-04_05_2021-university_postponed_online_classes_till_may_15_21613664_21924589.jpg)
RGA न्यूज़
प्रदेश के सभी महाविद्यालय एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स तैयार करेंगे। जिससे छात्र आसानी से विश्वविद्यालय महाविद्यालय में क्रेडिट स्थानांतरित कर सकेंगे तथा महाविद्यालय में भी आसानी से परिवर्तन कर सकेंगे। इसके अलावा डीजी लाॅकर पर छात्र सर्टिफिकेट डिप्लोमा डिग्री आदि प्राप्त कर सकेंगे
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
बरेली, प्रदेश के सभी महाविद्यालय एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स तैयार करेंगे। जिससे छात्र आसानी से विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में क्रेडिट स्थानांतरित कर सकेंगे तथा महाविद्यालय में भी आसानी से परिवर्तन कर सकेंगे। इसके माध्यम से डीजी लाॅॅकर पर छात्रों को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, अंकपत्र प्राप्त हाे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में छात्रों की सहायता के लिए राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित ई-लर्निंग पार्क का उपयोग डेटा रिसोर्स सेंटर के रूप में किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान डिग्री प्रोग्राम लंबी अवधि के हैं, विशेष रूप से कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अनेक छात्र वित्तीय कारणों से पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। नए दिशानिर्देश छात्रों को क्रेडिट आवंटन की एक प्रणाली के माध्यम से शैक्षणिक अंतराल की अनुमति देकर उनकी डिग्री को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में क्रेडिट स्थानांतरित किए जा सकेंगे। जिससे परिवर्तन आसानी से किया जा सकेगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
महाविद्यालय के उपकरण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की सूचना होने से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में रिसोर्स शेयरिंग संभव होगी। बताया कि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय विद्यार्थियों की सहायता के लिए डेटा रिसोर्स सेंटर की स्थापना करेंगे। उनके विद्यार्थी अपने निकट के राजकीय महाविद्यालय में स्थापित ई-लर्निंग पार्क का भी उपयोग कर सकते हैं। किसी भी परिस्थति में अस्थायी व्यक्ति, शिक्षक को संचालन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, लेकिन उनसे कंप्यूटर आपरेशन में मदद ली जा सकती है।