
RGA न्यूज़ यूपी चंदौली
मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिरने से शौच कर रही दो बच्ची घायल,क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय का सराहनीय पहल अपने खर्चे से कराया वाराणसी ट्रामा सेन्टर में इलाज।
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के नरैना गांव के समीप देर शाम गांव की संजना कुमारी 5 वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुमार व साथ में अंतिमा कुमारी पुत्री जयराम 6 वर्ष दोनों सड़क के किनारे देर शाम शौच करने गयी हुई थी। इस दौरान गांव में ही जा रहा मोटरसाइकिल सवार युवक राजू कुमार 22 वर्ष पुत्र शंकर राम बरठी निवासी की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर शौच कर रही बच्ची के ऊपर गिर जाने से दोनों घायल हो गयी। वहीं ग्रामीणों ने देख मौके पर पहुंचकर बाइक सवार व अंतिमा को तत्काल अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल के लिए चले गये। वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने संजना कुमारी को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां इलाज के दौरान डा0 धीरेन्द्र कुमार व डा0 संतोष सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय पहुंच कर घायल संजना को लेकर जिला अस्पताल चले गये। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय का सराहनीय पहल ,परिवार की स्थिती काफी खराब देखकर ,पैसे की व्यवस्था खुद किये ,अपना एटीएम कार्ड एक पुलिस वाले को देकर मरीज के साथ ट्रामा सेन्टर भेजा।