

RGA news
देहरादून में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 17 से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस संबंध में अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए ह
दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए 17 से 30 अगस्त तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
देहरादून। दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए 17 से 30 अगस्त तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए टीकाकरण केंद्र भी चिह्नित किए हैं। इस संबंध में एम्स ऋषिकेश समेत संबंधित अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र में अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगों और बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाएं। अभी विभिन्न केंद्रों के अलावा घर-घर जाकर भी ऐसे लोग को टीके लगाए जा रहे हैं। बाकी बचे इस श्रेणी के व्यक्तियों को शत प्रतिशत टीका लगाने के लिए 17 से 30 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए टीकाकरण केंद्र पर बैठने की समुचित व्यवस्था, व्हीलचेयर आदि की सुविधा दी जाए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के साथ सोशल मोबिलाइजर के माध्यम से दिव्यांगों-बुजुर्गों को टीका लगाया जाए। जो दिव्यांग या बुजुर्ग टीकाकरण केंद्रों पर आने में असक्षम हैं, उन्हें मोबाइल टीम गठित कर घर पर ही टीके लगाए जाएं।
यहां लगा सकते हैं टीका
सीएचसी चकराता, पीएचसी त्यूनी, सीएसची सहिया, पीएचसी कालसी, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर, पीएचसी पश्चिमवाला, पीएचसी हर्बटपुर, पीएचसी रुद्रपुर, सीएचसी सहसपुर, पीएचसी नया गांव पेलियो, पीएचसी राजावाला, पीएचसी भगवंतपुर, पीएचसी सेलाकुई, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर, उप जिला चिकित्सालय मसूरी, सीएचसी रायपुर, पीएचसी नेहरूग्राम, पीएचसी मेहूंवाला, पीएचसी थानो, एसएडी रानीपोखरी, सीएचसी डोईवाला, पीएसची दूधली, पीएचसी भानियावाला, पीएचसी छिद्दरवाला, पीएचसी रायवाला, पीएचसी बालावाला, एसपीएस ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज, गांधी शताब्दी, राधा स्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास व निरंकारी भवन त्यागी रोग।