जिन्दगी देने वाला डाक्टर बना मौत का सौदागर ,आपरेशन के नाम पर निकाली किडनी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ चंदौली

चंदौली: जनपद के ग्राम जसुरी थाना चंदौली की रहने वाली पीड़ित रम्भा देवी पत्नी राम अवधपाल ,ने डा0 यसवंत सिंह पर पथरी के आपरेशन के नाम पर किडनी निकालने का गंभीर आरोप लगायी है। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है यह वास्तविक तथ्य पर आधारित सत्य घटना है। यह पूरा मामला भारत हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भोजूबीर वाराणसी का है। रम्भा देवी का कहना है कि डाक्टर हमारे पूर्व परिचित है। पहले ग्राम दिघवत नई बाजार जनपद चन्दौली में रहकर उपचार करते थे।लेकिन कुछ दिन पहले से यहाँ न रहकर वाराणसी में भोजूबीर स्थित भारत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर संचालित करते है। पीड़िता ने बताया कि जब मेरे पेट मे दर्द होने लगा तो मैं दिनांक 05/03/2017 को उपचार के लिए भारत हॉस्पिटल गयी तो डॉक्टर यसवंत सिंह ने अल्ट्रासाउंड के लिए शक्ति डायग्नोस्टिक सेंटर भेज दिया और अल्ट्रासाउंड कराकर जब डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारे पेट मे पथरी है और ऑपरेशन करना होगा। दिनांक 06/03/2017 को डॉक्टर यशवंत सिंह मरीज का ऑपरेशन किया और दिनांक 13/03/2017 को दवा देकर हॉस्पिटल से निकाल दिया। मरीज द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सहीत अन्य रिपोटर की मांग की गई तो डॉक्टर द्वारा नही दिया गया और यह कहकर जाने दिया गया कि बाद में जब दवा लेने आना तो ले लेना। मरीज द्वारा कई बार अल्ट्राउण्ड रिपोर्ट मांगी गई इसके बावजूद डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध नही कराई गई। डॉक्टर के परामर्श अनुसार मरीज दावा करती गयी कुछ दिन बाद डॉक्टर ने कहा कि अब तुम्हारा घाव सुख गया है अब दवा बन्द कर दो। लेकिन कुछ दिन बितने के बाद फिर से पीड़िता के पेट मे दर्द होने लगा तो दिनांक 10/05/2018 को भारत हॉस्पिटल पहुँच कर डॉक्टर यशवंत सिंह से अपनी समस्या बताई तो डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारा घाव पक गया है ड्रेसिंग कर दे रहा हूँ और दवा दे रहा हूँ आज के वाद अपने नजदीक के हास्पिटल पंडित कमला पति त्रिपाठी चिकित्सालय चले जाना वहाँ पर हमारे परिचित डॉक्टर है। जिनका नाम डॉक्टर रामाश्रय सिंह और डॉक्टर अनिल सिंह है। पीड़िता दूसरे दिन जिला चिकित्सालय गई तो अत्यधिक भीड़ भाड़ देखकर वहाँ से घर चली गई। दूसरे दिन फिर पीड़ित डॉक्टर यशवंत सिंह के पास पहुची और आप बीती बताई और डॉक्टर से कहने लगी कि एक बार हमारा अल्ट्राउण्ड करा देते तो पता चल जाता कि दर्द क्यो होता है। पीड़ित की बात सुनकर डॉक्टर यशवंत सिंह ने कहा कि अब अल्ट्रासाउंड की जरूरत नही है और कहि भी किसी के कहने पर कराना भी मत बेकार का पैसा खर्च होगा। इसके बावजूद दिनांक  17/07/2018 को एक बार फिर पीड़ित की हालत खराब हो गयी पेट मे दर्द असह्य होने लगा तो परिजनों ने उसे चन्दौली स्थित केजी नंदा हॉस्पिटल ले गये जहाँ पर डॉक्टरों ने मरीज को अल्ट्राउण्ड के लिए सावरन स्केन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर भेज कर अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट का अध्यन करके डॉक्टर ने मरीज से बताया कि तुम्हारा एक किडनी निकाल ली गयी है। इतना सुनते ही पीड़ित सहित परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन उसको लेकर वापस घर चले गये। पेट मे दर्द होने के कारण परिजन उसे दूसरे दिन जिला अस्पताल ले कर गए  तो डॉक्टरों ने अल्ट्राउण्ड करने की सलाह दी। मरीज का वहाँ भी अल्ट्रासाउंड हुआ। डॉक्टरों ने रिपोर्ट देख कर बताया कि तुम्हारी एक किडनी निकाल ली गयी है। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर तो वास्तव में यमराज की भूमिका निभा रहे है आखिर कार कब तक  इन मौत के सौदागरों पर इस देश की गरीब और निरीह जनता विश्वाश है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.