मंत्री बनकर फोन करने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली

बरेली: 04/08/18को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली को एक फोन कॉल पर खेल मंत्री श्री चेतन चौहान बनकर एक व्यक्ति द्वारा थाना बिसौली जनपद बदायूं के रहने वाले मनोज की सिफारिश हेतु फोन आया था शक होने पर जांचोपरांत थाना कोतवाली पर दिनांक 05/08/18 को चौकी प्रभारी चौकी चौराहा द्वारा धारा 419 420 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया था इस के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा थाना कोतवाली व सर्विलांस की संयुक्त टीम को लगाया था विवेचना में घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के संबंध में जानकारी की गई तो फोन नंबर के धारक द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाइल घटना से 10 दिन पूर्व खो गया था इस संबंध में बिसौली के रहने वाले मनोज से गहराई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक साहब को मेरे गांव के *देवराज पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम रतनपुर कोठी थाना बिसौली जनपद बदायूं ने फोन किया था* आज दिनांक 07/09/2018 कोश्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहेअभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड से कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त देवराज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त देवराज द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैं मनोज गांव के गांव का रहने वाला हूं तथा पेशे से ट्रक ड्राइवर हूं एक दो बार खेल मंत्री श्री चेतन चौहान जी की कोठी पर गया था मनोज अपने भाइयों से आए दिन झगड़ा करता रहता है पूर्व में भी मनोज की सिफारिश हेतु मैंने थाना फैजगंज बेहटाव बिसौली में भी खेल मंत्री श्री चेतन चौहान बनकर फोन किया है दिनांक 02/07/18 को मनोज की बहन जो ग्राम सरथल खेड़ा थाना बनियाठेर संभल में रहती है उसके लड़के हेमपाल का गांव के ही कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था जिसकी मारपीट व लूट की तहरीर मनोज ने थाना बनियाठेर पर दी थी मनमाफिक कार्यवाही ना होने के कारण मनोज ने मुझे एक LAVA कंपनी का फोन देते हुए सिफारिश करने हेतु कहा था जिस पर मैंने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली साहब को खेल मंत्री बनकर मनोज की सिफारिश फोन पर की थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.