27 करोड़ की लागत से चमकेंगी अलीगढ़ में देहात की कई सड़कें, वर्षों से थीं बदहाल, जानिए विस्‍तार से

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

कोरोना के चलते सरकार सड़कों के लिए अभी तक बजट जारी नहीं कर रही थी। कोरोना थोड़ा थमा तो बारिश शुरू हो गई इसलिए कुछ प्रस्ताव पर मुहर लगी भी तो काम शुरू नहीं हो पाया। बारिश में तारकोल का काम होने से सड़क पूरी तरह धुल जा

कोरोना के चलते सरकार सड़कों के लिए अभी तक बजट जारी नहीं कर रही थी।

अलीगढ़,। जिले में 27 करोड़ रुपये से तीन प्रमुख सड़कें चमकेंगी। इनके चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। ये सड़कें तीन से सात मीटर तक चौड़ी होंगी। इन पर गड्ढे भी भरे जाएंगे। कुछ सड़कों पर काम भी शुरू हो गया है। ये जिले की ऐसी सड़कें हैं, जिन पर वर्षों से काम नहीं हो रहा था।

बारिश थमने पर सड़क निर्माण शुरू

कोरोना के चलते सरकार सड़कों के लिए अभी तक बजट जारी नहीं कर रही थी। कोरोना थोड़ा थमा तो बारिश शुरू हो गई, इसलिए कुछ प्रस्ताव पर मुहर लगी भी तो काम शुरू नहीं हो पाया। बारिश में तारकोल का काम होने से सड़क पूरी तरह धुल जाती। अभी एक हफ्ते से बारिश कुछ थमी है। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने काम शुरू करा दिया है। तीन प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण और उस पर गड्ढे आदि भरे जाएंगे। खैर-सोमना मार्ग 17 किमी लंबा है। इसके निर्माण की लंबे समय से मांग चल रही थी। शासन ने इसपर मुहर लगा दी है। वीरपुरा से जीटी रोड तक 4.57 किमी लंबे इस मार्ग की चौड़ाई मात्र तीन मीटर थी। इससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती थी। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अंतर्गत इसके चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इसे सात मीटर किया जा रहा है। इससे खैर से सोमना तक मार्ग सुगम हो जाएगा। इसी प्रकार चंडौस-पिसावा मार्ग के चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया है। नौ किमी लंबे मार्ग के 3.75 किमी के हिस्से को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह मार्ग दौरऊ मोड़ से सीधे जट्टारी को जोड़ेगा। पिसावा से गोठनी तक चार किमी लंबे मार्ग को 5.500 मीटर चौड़ा किया जाएगा। पहले यह मार्ग तीन मीटर चौड़ा था। इन मार्गों के चौड़ीकरण होने से रास्ता आवागमन सुलभ हो जाएगा।

मार्ग का नाम-लागत

खैर-सोमना-7

चंडौस-पिसावा-1

पिसावा-गोठनी-7

(लागत करोड़ में हैं)

................

सरकार ने सड़कों पर जितना काम किया है आजतक कोई भी सरकार नहीं कर सकी। पहले वर्षों तक गड्ढे नहीं भरे जाते थे, अब सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखाई देते। वीरपुरा और चंडौस मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखा था, जिसपर काम शुरू हो गया 

दलवीर सिंह, बरौली विधायक

................

खैर-सोमना मार्ग पर चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इससे 17 किमी लंबे मार्ग पर आवागमन ठीक हो जाएगा। बारिश के बाद से काम और तेज कराया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.