![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_08_2021-14_vijay_singh_district_panchyat_21927496_7438599.jpg)
RGA न्यूज़
जिला पंचायत बोर्ड की 16 अगस्त को प्रस्तावित पहली बैठक को लेकर अध्यक्ष विजय सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है। सबका साथ-सबका विकास फार्मूले से जिला पंचायत से विकास कार्यों की नई इबारत लिखने की योजना है।
बैठक को लेकर अध्यक्ष विजय सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है।
अलीगढ़, जिला पंचायत बोर्ड की 16 अगस्त को प्रस्तावित पहली बैठक को लेकर अध्यक्ष विजय सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है। सबका साथ-सबका विकास फार्मूले से जिला पंचायत से विकास कार्यों की नई इबारत लिखने की योजना है। पहली बैठक में ही सभी सदस्यों के साथ आमजन के प्रस्तावों को भी शामिल किया जा रहा है। सभी को साधते हुए विकास कार्यों के प्रस्ताव पास कराए जाएंगे। सड़क, नाली, खड़ंजा के साथ अन्य विकास कार्यों पर जोर रहेगा।
सबका साथ, सबका विकास
16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के गोविंद बल्लभ पंत सभागार में यह बैठक होगी, जिसमें पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि, आकस्मिक व्यय नियमावली 1992 के तहत 5000 रुपये तक व्यय की स्वीकृति के अधिकार को जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिहित करने पर विचार होगा। विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के 10 हजार रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों को ठेके स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव पर विचार होगा। राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग के तहत अवशेष धनराशि व वर्ष 2021-22 में प्राप्त होने वाली धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना के अनुमोदन पर भी मंथन होगा। शासन-प्रशासन की योजनाओं पर भी मुहर लगेगी।
सभी को साधने का प्रयास
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय ङ्क्षसह के कार्यकाल की यह पहली बैठक है। इसमें वे सभी सदस्यों को साधने का प्रयास करेंगी। इसी के तहत विकास कार्यों की सूची बनाई जा रही है। हर सदस्य के प्रस्ताव को चर्चा के लिए बैठक में रखा जाएगा। आम जनता के कार्यों को भी बैठक के प्रस्तावों में शामिल किया गया है।
सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले से जिला पंचायत विकास कार्य कराएगी। बिना भेदभाव के हर नागरिक को इसका लाभ मिलेगा।