![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_08_2021-29_08_2020-triple_talaq_20683436_21927622.jpg)
RGA न्यूज़
किला की शिया जामा मस्जिद के मौलाना शमसुल हसन खां और शौहर मौसम अब्बास के खिलाफ तीन तलाक दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप हैं कि मौलाना ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की अनदेखी कर नाेटिस भेजा हैं
बरेली में पत्नी ने शौहर को बरगलाने वाले मौलाना के खिलाफ खोला मोर्चा
बरेली, किला की शिया जामा मस्जिद के मौलाना शमसुल हसन खां और शौहर मौसम अब्बास के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के आरोप हैं कि शौहर के इशारे पर मौलाना ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की अनदेखी करके अपने लेटरपैड पर मोहर व दस्तखत के मुझे तलाक का गैर शरई व गैर कानूनी लिखित नोटिस भेजा। एडीजी अविनाश चंद्र के आदेश पर महिला थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि विवाह के बाद से ही पति दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। परिवार न टूटने के चलते सब कुछ सहती रही। एक बेटा व एक बेटी हो गई। बावजूद पति के रवैये में कोई सुधार नहीं आया। शारीरिक व मानसिक शोषण शुरू कर दिया। मकान बनाने के लिए लोन लिया जिसकी काफी तनख्वाह किस्त के रूप में कट जाती है। यही नहीं निर्माण में आने वाला खर्च भी पति ने लिया। परिवार न टूटने के चलते रुपये देती रही।
आरोप है कि इसके बाद भी पति ने मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। बकायदा तीन तलाक का नोटिस शिया जामा मस्जिद किला के मौलाना शमसुल हसन खां के जरिए भिजवाया। इसके बाद मौलाना ने साजिश के तहत कई सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये। इसके बाद पति ने गैर कानूनी तलाकनामा तैयार कर लिया। आरोप है कि पति दूसरी शादी करने की फिराक में है। थाने में शिकायत के बाद भी सुनवाई न हुई तो महिला एडीजी के पास पहुंची। एडीजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई।