पांडु नदी में मिला युवक का शव, पिता बोले- दोस्तों ने बेटी की हत्या कर नदी में बहाया

harshita's picture

RGA न्यूज़

कानपुर देहात के शिवली में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक पर घर से निकला था। शाम तक घर वापास न आने पर पिता ने दोस्तों से जानकारी की तो पांडु नदी में डूबने की बात सुनकर सन्न रह गए और सुबह पुलिस को जानकारी दी।

एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला शव।

कानपुर, शिवली से दोस्तों के साथ निकला युवक लापता हो गया और उसका शव सचेंडी थाना क्षेत्र में पांडु नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। पिता ने दोस्तों पर बेटे की हत्या कर शव नदी में बहाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से युवक का शव बहार निकाला तो घर वाले फूटकर रो पड़े। वहीं पुलिस ने युवक के दोस्तों की तलाश शुरू की है।

कानपुर देहात के शिवली निवासी कृषक राजेंद्र कुमार का 17 वर्षीय बेटा धीरज शुक्रवार दोपहर गांव के विशाल व अंबुज के साथ बाइक से निकला था। देर शाम तक घर वह वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। स्वजन ने विशाल और अंबुज से बेटे के बारे में पूछा तो दोनों ने पांडु नदी के झकरा डैम में नहाते समय डूबने की बात कही। यह सुनते ही स्वजन सन्न रह गए और शनिवार सुबह सचेंडी थाने पहुंचकर सूचना दी। स्वजनों ने दोनों के परिवार से पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए बेटे की हत्या करके शव पांडु नदी में बहाये जाने का आरोप लगाया।

सचेंडी पुलिस ने पांडु नदी में गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की लेकिन तेज बहाव के चलते सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद एसडीआरएफ को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। एसडीआरएफ ने नदी में जाल डालकर युवक की तलाश शुरू की और घंटों मशक्कत के बाद करीब 12 बजे भौंती के पास शव बरामद हो गया। एसडीआरएफ जवानों ने शव को बाहर निकाला तो घर वाले रो पड़े। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के दोस्तों की तलाश शुरू की है।

पुरानी रंजिश में हत्या का संदेह

धीरज के पिता राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों के परिवार से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही है। इसके चलते 20 वर्ष पहले युवकों के परिवार ने पिता पर भी जानलेवा हमला किया था। जिसमें दोनों परिवार के कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसको लेकर बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.