RGA न्यूज़
चकेरी थाना क्षेत्र में भोर पहर पुलिस गश्त की पोल उस समय खुल गई जब लुटेरों ने एटीएम तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास किया। अलार्म बजने पर लुटेरे तो भाग निकले अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।
चकेरी में घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोली।
कानपुर, चकेरी में बेखौफ लुटेरों ने भोर पहर एटीएम तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया, इस घटना ने पुलिस की गश्त की पोल खोल दी। हालांकि बैंक का अलार्म बजने के कारण लुटेरे एटीएम से कैश निकालने में सफल नहीं हो सके और मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पड़ताल करने में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर रही है।
चकेरी के जेके प्रथम में एक्सिस बैंक की शाखा है। जिसके बाद एटीएम भी लगा हुआ है। शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे ओमनी वैन से दो युवक एटीएम पहुंचे। युवकों ने लोहे की रॉड से एटीएम तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान अचानक बैंक का अलार्म बजने लगा। जिस पर पकड़े जाने के डर से आरोपित मौके से भाग निकले। अलार्म सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि अलार्म बजने से कुछ देर पहले एटीएम में वैन से आए दो युवक गए थे। वही घटना से कुछ देर पहले बाइक सवार दो युवक भी बैंक के बाहर खड़े हुए थे। संभवत वह भी उनके साथ ही थे। वही पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि एटीएम से छेड़खानी कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया है। फिलहाल अलार्म बजने पर आरोपित मौके से भाग निकले हैं। शनिवार को बैंक बंद होने के कारण सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सकी है, बैंक अधिकारियों का कहना है कि वह सोमवार को एटीएम की सीसीटीवी फुटेज देंगे। फिलहाल आसपास लगे कैमरो से मिली फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।