दिल्ली से आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन की रैक, रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को दी अनुमति

harshita's picture

RGA न्यूज़

शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को क्लीयरेंस दे दी है। यह रैक दिल्ली से लखनऊ खाली आएगा। यहां से राष्ट्रपति अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे। इसके साथ ही वह वापस भी इसी ट्रेन से लखनऊ आएंगे।

प्रेसिडेंशियल ट्रेन के आगे पेट्रोलिंग के रूप में दौड़ेगा खाली इंजन।

लखनऊ, राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द महाराजा एक्सप्रेस के उसी प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे, जिससे उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग से कानपुर और फिर कानपुर से लखनऊ तक की यात्रा की थी। शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को क्लीयरेंस दे दी है। यह रैक दिल्ली से लखनऊ खाली आएगा। यहां से राष्ट्रपति अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे। इसके साथ ही वह वापस भी इसी ट्रेन से लखनऊ आएंगे।

रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रपति की यात्रा के लिए महाराजा एक्सप्रेस के साथ ही तेजस एक्सप्रेस को भी चुना था। तेजस लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक बोगियों वाला रैक है, जिसमें एग्जीक्यूटिव क्लास की दो बोगियां भी हैं। हालांकि, इस बोगी में सीटिंग क्लास ही है। वहीं, राष्ट्रपति ने जिस लक्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से यात्रा की थी उसमें कन्वेंशनल बोगियां लगती हैं। राष्ट्रपति के प्रेसिडेंशियल सुईट में डाइनिंग हाल व बेड रूम सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस के रैक को तैयार किया जा रहा है। इसे दो इंजनों के साथ लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ में भी स्टेशन पर इसके फिटनेस की जांच की जाएगी। लखनऊ से रेलवे रैक को फिट घोषित करेगा। वहीं, लखनऊ से अयोध्या के बीच प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहले दो बार स्पेशल रैक को दौड़ाकर इसका ट्रायल लिया जाएगा। ट्रेन के आगे खाली इंजन पेट्रोलिंग के रूप में दौड़ेगा। सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने वाले आठ लोको पायलटों और दो गार्डों को प्रेसिडेंशियल ट्रेन में तैनात किया जाएगा। इन लोको पायलटों और गार्डों के फिटनेस की जांच भी रेलवे करेगा।

प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी। इस बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द लखनऊ से अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन का सफर करेंगे। वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। ट्रेन इस 135 किलोमीटर दूरी को 2:20 घंटे में तय करेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को प्रेसिडेंशियल ट्रेन को चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.