RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा डीडी पुरम क्वालिटी रेस्टोरेंट में अधिष्ठापन समारोह मनाया गया
कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दिव्या लहरी जी मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन रेनू अग्रवाल जी एवं डिस्टिक एडिटर ज्योति मित्तल जी भी मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ चेयरमैन दिव्या जी द्वारा रचना सक्सेना को कॉलर पहनाकर प्रेसिडेंट शिफ्ट दी गई व प्रतीक्षा शर्मा को सेक्रेटरी की पिन लगाई गई क्लब द्वारा 2 व्हीलचेयर डिसटीब्यूट की गई व बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए रंगोली कंपटीशन के सर्टिफिकेट दिए गए व ब्रांडइन प्रोजेक्ट मैं दिव्या जी द्वारा इनरव्हील लोगो पिलर व ट्री गार्ड की ओपनिंग की गई सभी ने डांस में खूब मस्ती की छोटे-छोटे स्पोर्टी गेम में सभी ने उपहार पाकर अति आनंद प्राप्त किया कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी के सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा रंगोली में प्रतीक्षा श्रीवास्तव, कुमकुम, सुहाना अग्रवाल , टुक टुक सिंह, डांस में वंश सिंह , रंगोली अन्य क्लब के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी, पीडीसी, सी जी आर की उपस्थिति रही सी जी आर अनीता गोयल जी के सहयोग के साथ प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, पास्ट प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना, सेक्रेटरी प्रतीक्षा सक्सेना, पूजा शर्मा, आईएसओ नीरू सक्सेना राखी, भसीन सीमा, हेमा, सुनीता, नंदा, निधि ममता जयसवाल सीमा प्रधान (1) सीमा प्रधान (2)मंगलेश सक्सेना आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।0