![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210813-WA0142.jpg)
बरेली:- नवाज़ फ़िल्म प्रोडक्शन,दिल्ली के द्वारा डीडी पुरम में बच्चों का ,लड़कियों का व युवा लड़कों का ऑडिशन हुआ जिसमें 20 लड़कियों ने,15 लड़कों ने,12 बच्चों ने व 8 महिलाओं ने ऑडिशन दिया,सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई,फोटो शूट हुआ व वॉक सहित एक्टिंग,सिंगिंग के द्वारा जजों के सामने अपनी कला प्रस्तुत की!संस्था के फाउंडर नवाज़ जी,मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षरा सिंग व क्रिएटिव हैड राहुल पाण्डे रहे!*
*जज पैनल में अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता श्री जगदीश पाटनी, रामकृष्ण शुक्ला,समाजसेवी राशि पाराशरी व टीवी कलाकार दिव्या गोस्वामी रहीं!*
*जज जगदीश पाटनी व रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि अब बरेली बम्बई की हवाई यात्रा शुरू होने से बरेली के के कलाकारों को व युवाओं को फ़िल्म में व मॉडलिंग के क्षेत्र में अब बहुत मौके मिलेंगे!*
*मैनेजिंग डायरेक्ट अक्षरा ने बताया कि अभी यूपी में बरेली में पहला ऑडिशन है ये,,अभी कई बड़े शहरों में छुपी प्रतिभाओं को खोजा जायेगा और इसका फिनाले दिल्ली में होगा जिसके जज साउथ की एक्ट्रेस व एम टीवी के कलाकार रहेंगे!*
*ऑडिशन में सहयोग करने वालों में संजय शर्मा,अनिता शर्मा,राहुल पाण्डे,विश्वनाथ शर्मा व अभय सिंह राठौर रहे!*
धन्यवाद