

RGA न्यूज़
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते 24 मार्च से बंद थे स्कूल चल रही थीं आनलाइन कक्षाएं। कुछ विद्यार्थी दिखे डरे सहमे तो कुछ ने दोस्तों संग खूब की बातें। कुछ स्कूल अब केवल आफलाइन कक्षाओं की ही बात कर रहे हैं।
सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में प्रवेश करते बच्चे।
आगरा, कोरोना संक्रमण में थोड़ी राहत मिलते ही पांच महीने से बंद स्कूल 16 अगस्त से एकबार फिर से खुल गए हैं। विद्यार्थियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन उन्हें न तो स्कूल गेट में सबसे पहले घुसने की जल्दबाजी थी, न कोई धक्का-मुक्की और शोर शराबा। सभी मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पहले दिन स्कूल पहुंचे।
सोमवार सुबह से स्कूल खुलने पर कोरोना संक्रमण का विद्यार्थियों में थोड़ा डर तो था, कुछ विद्यार्थी डरे-सहमे भी नजर आए। लेकिन स्कूल खुलने और दोस्तों से दोबारा मिलने की खुशी में वह पुरानी बुरी यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ते नजर आए। दोस्तों से मिलकर गले मिलने का मन भी हुआ, लेकिन फिलहाल दूर से ही हलो कर एक दूसरे की राजीखुशी पूछते नजर आए। पहले दिन स्कूलों में 50 फीसद विद्यार्थियों को ही बुलाया गया, उनमें से भी सीमित संख्या में ही विद्यार्थी उपस्थित
गेट पर हुई थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाईजेशन
विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। टेंपरेचर ठीक होने पर उनके हाथ सैनिटाईज कराकर शारीरिक दूरी के साथ स्कूल में प्रवेश दिया गया।
पुख्ता है व्यवस्था
कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक वीके गोयल ने बताया कि शासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। हर कक्षा में अधिकतम, जबकि एक सीट पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा। प्रत्येक कक्षा को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। बुखार या अन्य परेशानी होने पर विद्यार्थी को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी।
सिर्फ चलाएंगे आफलाइन कक्षा
नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (नप्सा) अध्यक्ष संजय तोमर का कहना है कि स्थिति बेहतर होने पर स्कूल खुल रहे हैं। शासन के निर्देश भी हैं, इसलिए सिर्फ आफलाइन कक्षाएं ही चलाई जाएंगी।
अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण
स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाना है। इसके लिए शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
इनका होगा अनुपालन
- सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
- स्कूल परिसर व कक्षा में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- एक कक्षा में 50 फीसद विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे।
- प्रार्थना सभा और लंच ब्रेक नहीं होगा।
- विधार्थी पानी की बोतल साथ लाएंगे। सामान की अदला-बदली नहीं करेंगे।